ईद पर्व को लेकर सभी थाना पुलिस सतर्कता बरतें :एसपी

-कोविड के गाइडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन करें सुनिश्चित - लंबित मामलों तेजी लाने का निर्देश ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:23 PM (IST)
ईद पर्व को लेकर सभी थाना पुलिस सतर्कता बरतें :एसपी
ईद पर्व को लेकर सभी थाना पुलिस सतर्कता बरतें :एसपी

-कोविड के गाइडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन करें सुनिश्चित

- लंबित मामलों तेजी लाने का निर्देश दिये गये, पर्व को लेकर चार सौ पुलिस बल की तैनाती संवाद सहयोगी गोड्डा: पुलिस कार्यालय में बुधवार को एसपी वाई एस रमेश ने जिला के सभी पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी के साथ वर्चुअल क्राइम बैठक की। इस दौरान निरीक्षक व थानेदार के साथ दोनों एसडीपीओ शामिल थे । बैठक में ईद पर्व को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था व सरकार के कोविड गाइडलाइन को लेकर भी चर्चा हुई । इसके साथ नियम के अनुपालन को लेकर सभी निरीक्षकों व थाना प्रभारी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। एसपी ने लंबित मामलों की समीक्षा के दोरान अनुसंधान में तेजी लाने के निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारी को दिये। जिन मामलों का अबतक उद्धभेदन नहीं ह़ुआ है उसका पर अविलंब कार्रवाई कर दोषियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। इस बाबत एसपी वाई एस रमेश ने बताया कि मासिक अपराध गोष्ठी वर्चुवल आयोजन किया गया था। यहां सभी थाना प्रभारी को ईद पर्व को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही पर्व के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जाना है। कही पर भी किसी तरह की भीड़ न हो इस बात का ख्याल रखा जाना चाहिए। कहा कि पर्व को लेकर लगभग चार सौ पुलिस बल की तैनाती की गई है। वही कहा कि कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए सरकार के जारी गाइडलाइन का सभी थाना प्रभारियों को पालन के निर्देश दिये गये है। वही कहा कि लंबित मामले के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिेये गये। एसपी कहा कि उनकी जिला वासियों से अपील रहेगी कि कोरेाना संक्रमण व इसके चैन को तोड़ने के लिए सभी लोग सहयोग करें व नियम का पालन करें इस दौरान घर के निकलने पर सभी लोग मास्क का प्रयोग करें शारीरिक दूरी का पालन करें इसी से कोरोना संक्रमण का चैन टूटेगा। ---------- पुलिस ने चलाया मास्क चेकिग अभियान गोड्डा: नगर थाना पुलिस ने कोरोना संक्रमण के चैन तोड़ने के लिए मास्क चेकिग व जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए मास्क पहनने व शारीरिक दूरी के पालन करने बात कही। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है मास्क चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि यहां पर सभी को मिलकर अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा पुलिस के स्तर से प्रयास जारी है। कहा कि लोगों में जागरूकता आई व लोग मास्क पहन रहे है।

chat bot
आपका साथी