लॉकडाउन के अनुपालन में अब पुलिस सख्ती बरतेगी : एसपी

फोटो - 20 जासं गोड्डा पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कहा है कि जिले में लॉकडाउन के अनुपालन में अब पुलिस सख्ती बरतेगी। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रुप से वाहनों का परिचालन यथाशीघ्र बंद हो अन्यथा अब बड़ी कार्रवाई होगी। बुधवार को एसपी के निर्देशानुसार पुलिस पदाधिकारियों ने विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनावश्यक रूप से दोपहिया वाहनों समेत अन्य प्रकार के वाहनों के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 May 2020 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2020 06:48 PM (IST)
लॉकडाउन के अनुपालन में अब पुलिस सख्ती बरतेगी : एसपी
लॉकडाउन के अनुपालन में अब पुलिस सख्ती बरतेगी : एसपी

गोड्डा : पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने कहा है कि जिले में लॉकडाउन के अनुपालन में अब पुलिस सख्ती बरतेगी। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से वाहनों का परिचालन यथाशीघ्र बंद हो, अन्यथा अब बड़ी कार्रवाई होगी। बुधवार को एसपी के निर्देशानुसार पुलिस पदाधिकारियों ने विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनावश्यक रूप से दोपहिया वाहनों समेत अन्य प्रकार के वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही साथ जिला मुख्यालय में वाहनों के प्रवेश करने वाले मार्गों पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है। जिले में धारा 144 लागू है। धारा 144 लागू रहने के बावजूद अक्सर लोग बेवजह सड़कों पर घूमते पाए जा रहे हैं। पुलिस ने बुधवार को ऐसे 20 लोगों को पकड़ा एवं शपथ दिलाने के बाद छोड़ा। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अनावश्यक रूप से दोपहिया वाहन समेत सभी प्रकार के वाहनों के चलने पर रोक लगाएं। विशेष परिस्थितियों में दोपहिया वाहन पर एक एवं चार पहिया वाहन पर दो सवार ही चल सकते हैं। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर वाहनों को जब्त करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी