सोमवती अमावस्या कर सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र की कामना

संवाद सहयोगी ठाकुरगंगटी चैत्र मास की सोमवती अमावस्या तिथि पर प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी मानि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:32 PM (IST)
सोमवती अमावस्या कर सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र की कामना
सोमवती अमावस्या कर सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र की कामना

संवाद सहयोगी, ठाकुरगंगटी : चैत्र मास की सोमवती अमावस्या तिथि पर प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी , मानिकपुर , भगैया , तेतरियामाल , माल मंडरो , अमरपुर , बुधवाचक , मोरडीहा , चांदा , चपरी , खरखोदिया , फुलबड़िया , मिश्र गंगटी , रुंजी , बनियाडीह , पंजराडीह पंचायतों के विभिन्न गांवों की हजारों सुहागिन महिला श्रद्धालुओं ने पीपल पेड़ की पूजा की । सबसे अधिक रूंजी पंचायत अंतर्गत बस्ता पहाड़ी स्थित भुम्फोड़ नाथ महादेव मंदिर परिसर में व्रतियों की भीड़ लगी। सभी सुहागिन महिलाओं ने कोरोना काल के मद्देनजर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सैनिटाइजर का भी उपयोग किया और विधि विधान से पूजा अर्चना की। भूम्फोड़ नाथ महादेव मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर रही सुहागिन रंभा देवी , स्वरूपा कुमारी , रेखा देवी , लक्ष्मी देवी , आरती देवी , सुलोचना देवी , पूजा देवी , रेखा देवी , सविता देवी , पुष्पलता देवी , चांदनी देवी , सविता देवी , कल्याणी देवी , गायत्री देवी , अनीता देवी आदि ने बताई कि वर्ष में दो चार बार कभी-कभी सोमवार के दिन अमावस्या पड़ जाने पर सुहागिन महिलाएं विधि-विधान पूर्वक पीपल पेड़ की परिक्रमा और पूजा-अर्चना करती है। पति की दीर्घायु के लिए ये व्रत किया जाता रहा है। पूर्व से चली आ रही इसी प्रथा के अनुसार सोमवार को भी प्रखंड क्षेत्र की महिलाओं ने धार्मिक आस्था विश्वास , भक्ति भावना , हर्षोल्लास के साथ विभिन्न जगह के पीपल पेड़ की जड़ में पूजा अर्चना की। सुहागिनों ने सबसे पहले रंगीन कच्चे मौली धागे को आठ बार पीपल पेड़ की जड़ में लपेटकर परिक्रमा की ।सभी सुहागिन महिलाएं दिन में उपवास रखती हैं और संध्या के समय फलाहार ग्रहण करती हैं । पूजा अर्चना करने में भूम्फोड़ नाथ महादेव मंदिर के प्रधान पुजारी गोविद बाबा , मोहन बाबा , टुकड़ी माता आदि साधु-संतों ने पूजा करने वाली सुहागिन महिलाओं का सहयोग किया और कोरोना काल के नियमों का पालन कराया।

chat bot
आपका साथी