इटहरी गांव की सोलर जल मीनार खराब, पेयजल के लिए त्राहिमाम

संवाद सहयोगी मेहरमा ग्रामीणों की प्यास बुझाने को लेकर प्रखंड के विभिन्न गांव में 14वें वित्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:18 PM (IST)
इटहरी गांव की सोलर जल मीनार खराब, पेयजल के लिए त्राहिमाम
इटहरी गांव की सोलर जल मीनार खराब, पेयजल के लिए त्राहिमाम

संवाद सहयोगी, मेहरमा: ग्रामीणों की प्यास बुझाने को लेकर प्रखंड के विभिन्न गांव में 14वें वित्त आयोग की राशि से दर्जनों सोलर जल मीनार यंत्र लगाए गए हैं। इसमें से अधिकांश यंत्र इन दिनों विभागीय उपेक्षा के कारण खुद प्यासा है। ग्रामीणों को इससे कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। बावजूद इसकी सुध नहीं ली जा रही है। इटहरी गांव के दुर्गा मंदिर के समीप करीब साल भर पूर्व लगा जल मीनार यंत्र लगने के करीब दो माह बाद से हीं खराब पड़ा है। इससे ग्रामीणों को किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। पेयजल सहित अन्य कार्य के लिए लोगों को भटकना पड़ता है। ग्रामीण सह प्रधान संघ के अध्यक्ष निर्मल पोद्दार, राजेंद्र सिंह, रामानंद राय, नागो यादव, मिथिलेश यादव,सुरेंद्र पोद्दार आदि ने बताया कि पंचायत के मुखिया द्वारा 14वें वित्त आयोग से करीब तीन लाख 64 हजार रूपए की राशि से करीब साल भर पूर्व ग्रामीणों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सोलर जलमिनर यंत्र लगाया गया। कई बार पंचायत के मुखिया से यंत्र को ठीक कराने की मांग की गई। बावजूद उनकी ओर से कोई पहल नही की जा रही है। बताया कि पेयजल के लिए लोगों को यत्र-तत्र भटकना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं व बच्चों को उठानी पड़ती है।

इस संबंध में मुखिया पति अरुण उरांव ने कहा कि सोलर के जल मीनार के ऊपर बंदर कुद गया था। इस कारण इसका सोलर प्लेट खराब हो गया है। बताया कि मरम्मत का प्रावधान है। जल्द ही मरम्मत करा देने का भरोसा दिया।

chat bot
आपका साथी