27 को होने वाली लोक अदालत के लिए छह न्यायिक बेंच गठित

झालसा की पहल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 27 फरवरी को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर प्रधान जिला जज सत्यप्रकाश सिन्हा के निर्देश पर छह न्यायिक बेंच का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 06:07 PM (IST)
27 को होने वाली लोक अदालत के लिए छह न्यायिक बेंच गठित
27 को होने वाली लोक अदालत के लिए छह न्यायिक बेंच गठित

संस, गोड्डा : झालसा की पहल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 27 फरवरी को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर प्रधान जिला जज सत्यप्रकाश सिन्हा के निर्देश पर छह न्यायिक बेंच का गठन किया गया है। प्रथम न्यायिक बेंच की सुनवाई परिवार न्यायालय के प्रधान जज आरके सिंह के न्यायालय में होगी। यहां परिवार एवं मेट्रो मोनियल विवादों का निपटारा होगा। इसकी सुनवाई परिवार न्यायालय के प्रधान जज आर के सिंह, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी किशोर कुमार एवं अधिवक्ता आशीष कुमार करेंगे। दूसरी न्यायिक बेंच की सुनवाई जिला जज प्रथम शिवपाल सिंह की अदालत में होगी। यहां एमएसीटी एवं बीमा से संबंधित मामले का निपटारा होगा। इसकी सुनवाई जिला जज प्रथम शिवपाल सिंह, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी गौतम कुमार एवं अधिवक्ता तारकेश्वर झा करेंगे। तीसरी न्यायिक बेंच की सुनवाई जिला जज द्वितीय विनोद कुमार तिवारी की अदालत में होगी। यहां बिजली, स्पेशल एक्ट से संबंधित सिविल मामले की सुनवाई होगी। मामले का निपटारा जिला जज द्वितीय विनोद कुमार तिवारी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आरआर कुमार एवं अधिवक्ता अरुण कुमार मंडल करेंगे। चौथी न्यायिक बेंच की सुनवाई जिला जज तृतीय संजय उपाध्याय के न्यायालय में होगी। यहां एक्साइज, एलइओ एवं स्पेशल मामले की सुनवाई होगी। इसकी सुनवाई जिला जज तृतीय संजय उपाध्याय, प्रथम जिला जज आरके भास्कर एवं अधिवक्ता कमल कुमार झा करेंगे। पांचवीं न्यायिक बेंच जिला जज पंचम आशा देवी भट्ट की अगुवाई में गठित की गई है। इस बेंच में एक्सक्यूटिव कोर्ट के मामले एवं सर्टिफिकेट केस, सभी प्रकार के प्री लिटिगेशन मामले, एनआइ एक्ट, वन अधिनियम से संबंधित मामले का निपटारा होगा। मामले का निपटारा जिला जज पंचम आशा देवी भट्ट, एसीजेएम दया राम एवं अधिवक्ता रवि रंजन चतुर्वेदी करेंगे।

छठी न्यायिक बेंच की सुनवाई सीजेएम संजय कुमार सिंह के न्यायालय में होगी। यहां क्रिमिनल कम्पाउंडेबल मामले की सुनवाई होगी। मामले का निपटारा सीजेएम संजय कुमार सिंह, एसडीजेएम अरुण कुमार दुबे, अधिवक्ता ध्रुव कुमार चौबे आदि करेंगे। उक्त जानकारी सीजेएम संजय कुमार सिंह ने दी।

chat bot
आपका साथी