ठाकुरगंगटी में पुलिस ने बंद कराई दुकानें

संवाद सहयोगी ठाकुरगंगटी राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी काल से बचने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:17 PM (IST)
ठाकुरगंगटी में पुलिस ने बंद कराई दुकानें
ठाकुरगंगटी में पुलिस ने बंद कराई दुकानें

संवाद सहयोगी, ठाकुरगंगटी : राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी काल से बचने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉकडाउन लगाया गया है। प्रखंड क्षेत्र के परासी चौक, रूंजी चौक, माल मंडरो चौक, चपरी चौक, तेतरिया माल चौक, चांदा, कजरैल आदि जगहों में पुलिस प्रशासन द्वारा दुकानदारों एवं ग्रामीणों को समझाया बुझाया गया। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अतिरिक्त जिस दुकानदारों ने अपनी दुकान खोली थी, उसे बंद कराया गया।

दुकानदारों और ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन द्वारा जानकारी दे दी गई कि इस कोरोना से सबसे पहले स्वयं बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें, क्योंकि इस बीमारी की दवा नहीं है। यह किस व्यक्ति को चपेट में ले लेगी, इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इसलिए एक सप्ताह अपने घरों में ही रहें। अधिक आवश्यकता पड़ने पर ही अपने घरों से निकलें तो भी आधे एक घंटे के अंदर आवश्यक कार्यों को पूर्ण कर जल्द से जल्द वापस अपने घर लौट जाएं। रास्ते में किसी से बातचीत नहीं करें बेवजह का कोई किस्सा कहानी कोई हालचाल किसी से नहीं पूछें। अगर कोई परिचय का मिले भी तो इशारे इशारे में बात कर उन्हें आगे जाने के लिए कहें। और किसी भी व्यक्ति से कम से कम दो गज की दूरी पर ही बात करें। घर से निकलने के पूर्व चेहरे पर निश्चित रूप से मास्क लगा लें और सैनिटाइजर का भी उपयोग कर लें। कहा कि इसी प्रकार एहतियात बरतने पर सभी लोग जल्द अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रख पाएंगे। कई पुलिस पदाधिकारी पुलिसकर्मी ग्रामीण पुलिस आदि लोगों को समझा रहे थे।

chat bot
आपका साथी