विशाल पेड़ उखड़ने से रास्ता हुआ बाधित

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीमानपुर पंचायत सीमानपुर गांव में वर्षों पुराना पीपल क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:06 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:06 PM (IST)
विशाल पेड़ उखड़ने  से रास्ता हुआ बाधित
विशाल पेड़ उखड़ने से रास्ता हुआ बाधित

संवाद सूत्र, मेहरमा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीमानपुर पंचायत सीमानपुर गांव में वर्षों पुराना पीपल का पेड़ सोमवार की शाम एका-एक गिर जाने से ग्रामीणों के बीच मायूसी छा गई है। विशाल पीपल के पेड़ के बगल काली मंदिर के पास बने पंडाल के ऊपरी भाग को भी टहनी से क्षति हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि निरंजन कुमार ने बताया कि शनिवार संध्या करीब 4 बजे अचानक सैकड़ों वर्ष पुराना लगे पीपल का पेड़ गिर गया जिस समय पेड़ गिरा उस समय नो ही कोई तेज हवा थी और ना ही कोई वारिस या आंधी जिसके कारण हम सभी ग्रामीण काफी हैरान हैं। हालांकि काली मंडप के बगल बने पंडाल के कुछ भाग को पेड़ की टहनी गिरने से क्षति हुई है, परंतु जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। काली मंदिर के पुजारी शिव मुनि भगत आदि इस चीज पर मंथन कर रहे हैं कि आखिर एकाएक पेड़ गिर जाना इसका क्या कारण हो सकता है इस विषय पर मंथन किया जा रहा है। फिलहाल ग्रामीण विक्रम सिंह दिनेश यादव, वीरेंद्र यादव, कारू यादव, सूर्य नारायण सिंह, सहित दर्जनों लोग मंदिर में श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए कुछ टहनी को ग्रामीणों के सहयोग से हटवा रहे हैं, ताकि लोगों को मंदिर आने जाने में कोई परेशानी ना हो सके। आगे ग्रामीण इस पर बैठक कर मंथन करेंगे की कहीं कोई देवी देवताओं के पूजा पाठ या फिर किसी अन्य कारण से कोई चूक तो नहीं हुई है। फिलहाल वर्षों पुराना पीपल का पेड़ एकाएक धराशाई होने से लोग चितित हैं।

chat bot
आपका साथी