अखिल विश्व गायत्री परिवार लगाएगा 5,000 पौधा

जागरण संवाददाता गोड्डा दैनिक जागरण के मिशन ऑक्सीजन अभियान के तहत गोड्डा के परसपानी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 07:08 PM (IST)
अखिल विश्व गायत्री परिवार लगाएगा 5,000 पौधा
अखिल विश्व गायत्री परिवार लगाएगा 5,000 पौधा

जागरण संवाददाता, गोड्डा: दैनिक जागरण के मिशन ऑक्सीजन अभियान के तहत गोड्डा के परसपानी स्थित होम्योपैथी कालेज में 5000 पौधे लगाए जाएंगे। अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई ने यह अभियान बुधवार को हूल दिवस पर शुरू किया। इसी क्रम में बुधवार को राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परसपानी गोड्डा के प्राचार्य डा. इंद्रदेव दास के अध्यक्षता में लगभग 200 पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में गोड्डा की टीम से भवेंद्र, नरसिंह, अभिषेक, दिलीप, विनोद, बिपिन, राकेश, धर्मेंद्र दिनेश एवं कॉलेज के शिक्षकगण डा. उषा यादव, डा. हीरा पंडित, डा. अभिषेक गोलू, डा. गोविद, डा. लव कुमार सिंह, डा. रंजीता सिंह, डा. अभिषेक सानू, जूनियर डाक्टर सिकंदर कुमार ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पेड़ जीवन देने वाली शुद्ध हवा प्रदान करते हैं, पेड़ पर्यावरण का एक अनिवार्य हिस्सा है। धरती पर पेड़ों और पौधों के अस्तित्व के बिना मनुष्य और जानवरों की अन्य प्रजातियों का अस्तित्व संभव नहीं है। यही कारण है कि पेड़ों को काटने का निदा की जाती है और अपने - अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पेड़ लगाने का प्रयास करें। मौके पर उपस्थित विभूति, दीपक, विकास, राहुल रमण, अविनाश, सूरज, मिथुन, रीता, कंचन, प्रियंका ठाकुर, कृति अनुपम, एवं कर्मचारी अमित, वीरेंद्र ठाकुर, संजीव, मनोज बैठा, अमित रामानी, आशीष, हरिदेव, मुकेश इत्यादि पूरे उत्साह से भाग लिया। इसके पूर्व दिया गोड्डा की टीम द्वारा सरकंडा, नहर चौक तथा महागामा में पौधारोपण कार्य किया गया है। सावन की पूर्णमासी तक 5000 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। यह अभियान पूरे जिले में चलेगा।

chat bot
आपका साथी