शहर के गोढ़ी तालाब की सफाई का काम शुरू

संस गोड्डा शहर के गोढ़ी-साकेतपुरी के बीच स्थित गोढ़ी तालाब की सफाई का काम शुरू ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:41 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:41 PM (IST)
शहर के गोढ़ी तालाब की सफाई का काम शुरू
शहर के गोढ़ी तालाब की सफाई का काम शुरू

संस, गोड्डा : शहर के गोढ़ी-साकेतपुरी के बीच स्थित गोढ़ी तालाब की सफाई का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार से यहां जेसीबी लगाकर पहले सफाई का काम शुरू किया गया है। पानी व नमी सूख जाने के बाद खुदाई का काम शुरू होगा। कुछ दिन पूर्व इस तालाब में मछली मर जाने के कारण गंदगी फैल गई थी जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इस बाबत नगर परिषद अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आज से जेसीबी से तालाब की सफाई की जा रही है। पहले सफाई होगी। कही कही पानी व नमी रहने के कारण कुछ दिक्कत हो रही है। बताया कि इसके बाद गोढ़ी तालाब की खुदाई भी कराई जायेगी ताकि आनेवाले वर्षा मे जलसंरक्षण हो सके। नगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जितने भी तालाब है इसमें क्या कुछ बेहतर हो सकता है कैसे तालाब व जलसंरक्षण हो इसके लिए योजना बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ अब शहरी क्षेत्र में नगर परिषद कहीं भी कंक्रीट का निर्माण नहीं इसकी जगह पेर्वस ब्लाक बिछाये जायेंगे इसके साथ ही सड़क के उपर पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं होगा इससे आम लोगों को जलनिकासी में परेशानी होती है। इसके साथ ही पर्यावरण व जलसंरक्षण के लिहाज से भी सही नहीं है। वही कहा कि अब किसी भी तालाब में कंक्रीट कोई निर्माण नहीं होगा जहां जरूरत होगी दूसरे विकल्प को देखा जायेगा ताकि किसी जलस्त्रोत के प्राकृतिक स्वरूप नहीं बदले। इसके लिए सभी विकल्पों को देखा जायेगा ताकि तालाब व सरोवर के प्राकृतिक स्वरूप का कोई नुकसान न हो। पर्यावरण व जलसंरक्षण उनकी प्राथमिकता में ऊपर है।

chat bot
आपका साथी