बजबजा गई सड़कें, कई गांवों में नो इंट्री

संवाद सहयोगी पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में मानसून की झमाझम बारिश से प्रखंड क्षेत्र के गांव की सड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:50 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:50 PM (IST)
बजबजा गई सड़कें, कई गांवों में नो इंट्री
बजबजा गई सड़कें, कई गांवों में नो इंट्री

संवाद सहयोगी, पथरगामा: प्रखंड क्षेत्र में मानसून की झमाझम बारिश से प्रखंड क्षेत्र के गांव की सड़क के अलावे पथरगामा-गोड्डा मुख्य मार्ग के जर्जर सड़कों पर गड्ढे में पानी भर जाने की वजह से राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है। मानसून के प्रवेश के बाद लगभग 10 दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है। इससे ग्रामीणों को घर से निकलना दूभर हो गया है। इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के गांवों के सड़कों पर बारिश होने की वजह से सड़क पर कीचड़ भर गया है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो गई है। प्रखंड क्षेत्र के पकड़िया, गंगारामपुर आदिवासी टोला, लसोतिया आदिवासी टोला, माछीटांड आदिवासी टोला एवं रमडो आदिवासी टोला में से लगभग गांवों में नो इंट्री हो गई है। पथरगामा से गोड्डा जाने वाली एनएच 133 की सड़क भी दर्जनों जगहों पर गड्ढे हो गए हैं। सापीन नदी के पुल के ऊपर बने गड्ढे को विभागीय अधिकारियों ने भरवाया था। लेकिन 10 दिन से हो रही वर्षा के कारण पुन: गड्ढे में तब्दील हो गई है। एनएच 133 पर जलजमाव के साथ-साथ बड़े गड्ढे से लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कत हो रही है।

chat bot
आपका साथी