गुहार लगाने के बाद भी सीओ ने नहीं सुनी ग्रामीणों समस्या

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र की अमजोरा पिरोजपुर पंचायत के हरिजन टोला में सड़क नहीं है। इससे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 06:15 PM (IST)
गुहार लगाने के बाद भी सीओ ने नहीं सुनी ग्रामीणों समस्या
गुहार लगाने के बाद भी सीओ ने नहीं सुनी ग्रामीणों समस्या

मेहरमा : प्रखंड क्षेत्र की अमजोरा पिरोजपुर पंचायत के हरिजन टोला में सड़क नहीं है। इससे यहां लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या के समाधान के लिए बीते 7 जुलाई को ही दर्जनों लोगों ने मेहरमा सीओ को आवेदन सौंपा था। लोगों ने सीओ से सड़क निर्माण में आ रही जमीन संबंधी बाधा को दूर करने की मांग की थी। आवेदन में यह जिक्र किया गया कि वे सभी वार्ड नंबर 12 हरिजन टोला के निवासी है। यहां लोगों को आजादी के बाद से आज तक सड़क नसीब नहीं हो पाई है। उक्त टोले में लगभग 50 घर निवास करते हैं। खास करके बरसात के दिनों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां पैदल आना-जाना भी काफी दुर्लभ है। बगल खेत से होकर लोग आना जाना करते हैं। उक्त सड़क में कुछ जमीन प्रधानी है, जहां यहां के ग्राम प्रधान रास्ता बनाने में प्रधानी जमीन का हवाला देकर अभी तक सड़क अधर में फंसा हुआ है। यहां तक की हम लोगों के घर पर कोई अच्छे गांव के रिश्तेदार शादी विवाह करना मुनासिब नहीं समझते हैं। इसके अलावा बीमार व्यक्तियों को भी लाने जाने में काफी कठिनाइयों के दौर से गुजरने को विवश होना पड़ता है। उपरोक्त सभी व्यक्तियों ने अंचलाधिकारी से आवश्यक पहल कर कम से कम 10 फीट चौड़ाई वाले सड़क बनवाने की मांग की है। ताकि सभी व्यक्तियों के घर तक वाहन का आना जाना संभव हो सके। आवेदन देने वालों में चंदन कुमार मंगल, मनोज कुमार रजक, मोहन कुमार रजक, अरविद रजक, गौतम रजक, बाबूलाल रजक, कैलाश पासवान, पिकी देवी सहित अन्य शामिल है।

chat bot
आपका साथी