चैती नवरात्र को लेकर धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यक्रमों की धूम

जागरण टीम गोड्डा जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के चैती दुर्गा मंदिरों व पूजा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:11 PM (IST)
चैती नवरात्र को लेकर धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यक्रमों की धूम
चैती नवरात्र को लेकर धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यक्रमों की धूम

जागरण, टीम, गोड्डा : जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के चैती दुर्गा मंदिरों व पूजा घरों में चैत रामनवमी को लेकर चहुंओर पूजा-पाठ, अखंड संकीर्तन सहित अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कोविड महामारी के कारण पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई है। अधिक भीड़- भाड़ व अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर पाबंदी लग गई है। ऐसे में लोग पूजा को लेकर उत्साह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जिला मुख्यालय स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर स्थित कीर्तन मंडली में राम दरबार सजाकर अखंड संकीर्तन जारी है वहीं नवदुर्गा की स्थापना को लेकर कलाकारों द्वारा प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नवरात्रा के तीसरे दिन गुरुवार को देवी के तीसरे रूप चंद्रघंटा की आराधना की गई। इसके साथ नहीं दुर्गासप्तशती पाठ सहित संध्या आरति का नित्य आयोजन हो है। जिला मुख्यालय के अलावा चिहारीपहाड़ पथरगामा, चिलरा रामपुर, मेहरमा , ठाकुरगंगटी, महागामा, पोड़ैयाहाट, बसंतराय, बोआरीजोर, सुंदरपहाड़ी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पूजन किया जा रहा है ।

------------------------------------

संवाद सहयोगी, ललमटिया : श्री श्री 108 चैती दुर्गा मंदिर लोहंडिया बाजार में चैत्र नवरात्रा के तीसरे दिन पूजा के दौरान मंदिरों में कोरोना महामारी के संक्रमण को लेकर श्रद्धालुओं में काफी संयमता देखी गई। श्रद्धालु बारी बारी से मंदिर में आकर पूजा अर्चना करते नजर आए।

-------------------------------------------

संवाद सूत्र, मेहरमा: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां के तीसरे स्वरूप घंटे के कंपन के समान मन की नकारात्मक उर्जा को सकारात्मक में परिवर्तित कर भक्तों के भाग्य को समृद्ध करती है। क्षेत्र अंतर्गत चैती दुर्गा पूजा समिति दरियापुर में पंडित हिमांशु शेखर उपाध्याय के द्वारा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पाठ विधिवत की गयी। इस दौरान यजमान के रूप में पारसनाथ सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी नीलम सिंह मुख्य रूप से पूजा पर मौजूद रहे।

--------------------------------------

संवाद सहयोगी, ठाकुरगंगटी : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में गुरुवार को दुर्गा पूजा समिति व सहयोगियों द्वारा काफी एहतियात बरती जा रही है। श्रद्धालुओं को यह समझाया जा रहा है कि बारी बारी से आकर धीरे-धीरे पूजा अर्चना कर अपने घर वापस चले जाएं । किसी भी परिस्थिति में मंदिर या मंदिर परिसर में भीड़ नहीं लगाएं । क्योंकि कोरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है। दुर्गा पूजा समिति व ग्रामीणों द्वारा उसे पुरस्कृत भी किया जाता रहा था । कजरैल दुर्गा मंदिर से संबंधित सभी कार्यों में दुर्गा पूजा समिति के व्यवस्थापक सह जिला परिषद सदस्य निरंजन पोद्दार , अध्यक्ष पारसनाथ चौधरी , उपाध्यक्ष अरविद पोद्दार , कोषाध्यक्ष घनश्याम पोद्दार , उप कोषाध्यक्ष जगरनाथ पासवान , सचिव अर्जुन यादव , उप सचिव निरंजन पासवान , गुलाबी पोद्दार , निकलेश कुमार , अभिरंजन कुमार सहित सभी ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं।

-----------------------------

संवाद सहयोगी पथरगामा : ऐतिहासिक चिहारो मां के प्रांगण में गुरुवार को चैत नवरात्र को ले वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की गई। चैती दुर्गा मंदिर में बनारस आए वेदाचार्य उपेंद्र त्रिपाठी मंदिर में पंडित कमलाकांत दुबे एवं यजमान के रूप में पंडित शैलेश तिवारी के साथ नवरात्र अनुष्ठान किया जा रहा है। मौके पर सचिव हेमंत पंडित कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश के अलावे अन्य कमेटी के लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी