50 दिन से टीकाकरण को जागरूक कर रहा रेडक्रास

गोड्डा शहरी क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर हेल्पिग हैंड के त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 06:35 PM (IST)
50 दिन से टीकाकरण को जागरूक कर रहा रेडक्रास
50 दिन से टीकाकरण को जागरूक कर रहा रेडक्रास

जागरण संवाददाता, गोड्डा : शहरी क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर हेल्पिग हैंड के तौर पर अपनी वोलेंटियरी सेवा देते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की गोड्डा शाखा ने पचास दिन पूरे कर लिए हैं। जानकारी देते हुए सोसायटी के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि राजभवन रांची से प्रेषित पत्र के आलोक में उपायुक्त सह अध्यक्ष रेडक्रॉस भोर सिंह यादव की अपील पर अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस ऋतुराज के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने इन पचास दिनों के दौरान रेडक्रॉस के स्वैच्छिक सेवादारों के रूप में अपनी महती भूमिका निभाई। वैक्सीनेशन सेंटर पर हेल्प डेस्क लगाए गए बल्कि विभिन्न वार्ड में घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया गया और उसके बाद जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित ''कोविड-19 अप्रोप्रिएट बिहेवीयर वीक'' के तहत मास्क जागरूकता सह वितरण कार्यक्रम के अलावा रक्तदान अभियान में भी महती भूमिका का निर्वहन किया गया। इन सारे कार्यों में रेडक्रॉस के सभी पदाधिकारियों ने अपना योगदान दिया जिसमें खास तौर पर शेषमणि पांडेय, सर्वजीत झा, मनोज कुमार पप्पु, अमित राय, प्रीतम गाडिया, अखिल कुमार झा, आशुतोष झा, पवन झा, मिथिलेश कुमार, तनवीर अहमद इरफानी, सुनील कुमार साहा, सुभाषचंद्र दास, ऋषितोष झा, पंकज यादव, दयाशंकर एवं रेखा कुमारी का योगदान उल्लेखनीय रहा।

chat bot
आपका साथी