मोबाइल बैंक में रेडक्रास ने दिए चार स्मार्टफोन

गोड्डा इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की गोड्डा जिला प्रबंध समिति की ओर से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:31 PM (IST)
मोबाइल बैंक में रेडक्रास ने दिए चार स्मार्टफोन
मोबाइल बैंक में रेडक्रास ने दिए चार स्मार्टफोन

जागरण संवाददाता, गोड्डा : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की गोड्डा जिला प्रबंध समिति की ओर से चाचा नेहरू के बाद बच्चों से सर्वाधिक प्यार करने वाले दिवंगत राष्ट्रपति भारत रत्न अब्दुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर मंगलवार को गरीब एवं मेधावी बच्चों की आनलाइन क्लासेस के लिए पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश को चार नया स्मार्टफोन समर्पित किया गया।

ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक ने जिले वासियों से गरीब एवं मेधावी बच्चों की पढ़ाई के लिए उपयोग के लायक एंड्रायड मोबाइल दान करने की अपील की है। ताकि गरीब व मेधावी बच्चे भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सके। रेडक्रॉस की पहल की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने समाज के अन्य जन संगठनों सहित संपन्न लोगों से स्मार्ट फोन दान करने की अपील की है। मौके पर रेडक्रास के सभापति समीर दुबे, एके लाल, सचिव सुरजीत झा, कोषाध्यक्ष शेषमणि पांडे, एग्जिक्यूटिव मेंबर सर्वजीत झा, अमित राय, सुनील कुमार साहा, मनोज कुमार पप्पु, आशुतोष कुमार झा एवं तनवीर अहमद इरफानी आदि उपस्थित थे। बता दें कि इसी माह एसपी की ओर से जिले के 18 बच्चों के बीच मोबाइल बैंक से स्मार्ट फोन का वितरण पुलिस आफिस में किया गया था।

chat bot
आपका साथी