महीने के अंत तक हर लाभुक को मिले राशन

पथरगामा पथरगामा प्रखंड सभागार में पीडीएस दुकानदार के साथ सोमवार को मासिक समी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:02 PM (IST)
महीने के अंत तक हर लाभुक को मिले राशन
महीने के अंत तक हर लाभुक को मिले राशन

संवाद सूत्र, पथरगामा : पथरगामा प्रखंड सभागार में पीडीएस दुकानदार के साथ सोमवार को मासिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अजय जयसवाल ने की। बैठक में जिला आपूर्ति कार्यालय में खाली जूट बोरा को जमा करने के लिए डीलरों को एक सप्ताह का समय दिया गया। एक सप्ताह के अंदर बोरा जमा नहीं करने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम भी दिया गया। साथ ही प्रत्येक माह की अंतिम तिथि तक हर हाल में अनाज का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड को प्राप्त ग्रीन कार्ड को पंचायत सचिव के माध्यम से वितरण लाभुकों के बीच कराने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के आदेश का अनुपालन करते हुए सभी दुकानदारों को अयोग्य कार्ड धारी की सूची प्रखंड कार्यालय को समर्पित करने को कहा गया एवं प्रत्येक माह में पीडीएस दुकानदार के साथ माह के प्रथम सप्ताह में मासिक बैठक करने के लिए भी कहा गया। मौके पर पीडीएस दुकानदार अंजनी झा, प्रफुल्ल चौधरी, तुलसी देवी, गायत्री देवी, संजय कुमार भगत, अंजनी देवी, मौसम देवी, बलिया देवी, तारा मुनि, अनिल रजक आदि पीडीएस दुकानदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी