ओलंपिक डे पर आनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिता, रणवीर अव्वल

जागरण संवाददतागोड्डा विश्व ओलंपिक दिवस पर आयोजित आनलाइन चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:22 PM (IST)
ओलंपिक डे पर आनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिता, रणवीर अव्वल
ओलंपिक डे पर आनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिता, रणवीर अव्वल

जागरण संवाददता,गोड्डा : विश्व ओलंपिक दिवस पर आयोजित आनलाइन चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। हाकी गोड्डा एवं जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि तीन सदस्यीय निर्णायक मंडली में शामिल धनंजय त्रिवेदी, अमित राय एवं मनीष सिंह की ओर से लिए गए निर्णय के अनुसार टाप पांच पेंटिंग्स में आर्ट हाउस के प्रशिक्षु और गत वर्ष के राज्यस्तरीय विजेता रणवीर कुमार अव्वल रहे। वहीं सोनम झा, रोशनी ठाकुर, निहारिका एवं नीरज कुमार महतो के पेंटिंग्स का चयन हुआ। वहीं आर्ट हाउस की वैष्णवी तिवारी, संचला सुग्या व कमल किशोर महतो के अलावा प्रिस कुमार, स्वाति एवं सोनाली के चित्रांकन को भी शामिल किया गया। इसके अलावा सेंट थामस के कक्षा एक के प्रतिभागी शाश्वत श्रेष्ठ एवं स्वास्तिक श्रेष्ठ के अलावा श्रेया दीप एवं श्रेयस सुग्या को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया।

निबंध प्रतियोगिता में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय गोड्डा की आकांक्षा कुमारी एवं भागलपुर की शानवी मान्या क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रही। डोन बास्को के आयुष आनंद एवं आर्ट हाउस की संचला सुग्या भी पुरस्कृत किया गया। आगामी 29 अगस्त को इंडोर स्टेडियम में विजेता प्रतिभागियों में ट्राफी और प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा। इसमें सनातन फाउंडेशन के संस्थापक विजय प्रताप सनातन भी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे।

chat bot
आपका साथी