रामनवमी में दिखा संक्रमण का खौफ, नहीं हुई भीड़

जागरण संवाददाता गोड्डा कोरोना संक्रमण के कारण हो रही मौत और संक्रमितों की बढ़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:46 PM (IST)
रामनवमी में दिखा संक्रमण का खौफ, नहीं हुई भीड़
रामनवमी में दिखा संक्रमण का खौफ, नहीं हुई भीड़

जागरण संवाददाता, गोड्डा : कोरोना संक्रमण के कारण हो रही मौत और संक्रमितों की बढ़ती संख्या से लोगों में भय है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पूजा कमेटियों ने बुधवार को चैती दुर्गा व रामनवमी पर्व पर किसी तरह का सामूहिक आयोजन नहीं किया। लोगों ने गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सादगी से पूजा-अर्चना की और महावीरी ध्वजा के साथ मंदिर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अनुष्ठान किया। इस दौरान कहीं भी भीड़ नहीं दिखी। पुलिस प्रशासनिक की व्यवस्था भी चुस्त दुरूस्त दिखी, जहां भीड़ की संभावना थी, वहां भी लोगों ने शारीरिक दूरी का अनुपालन किया। शहर में रामनवमी के मौके पर ऐसा नजारा लगातार दूसरे साल दिखा। गत वर्ष भी कोरोना को लेकर लगाए गए देश व्यापी लॉकडाउन में यहां न तो कोई अखाड़ा निकला था, और ना ही कहीं भीड़ जमा हो पाई थी। इस बार भी नजारा वैसा ही रहा। शहर में नगर थाना की पुलिस ने रामनवमी को लेकर पुख्ता व्यवस्था की थी। शहर के हटिया चौक स्थित चैती दुर्गा मंदिर में रामनवमी को लेकर उमड़ने वाले भीड़ को देखते हुए सुबह से ही पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दिखी। लेकिन लोगाों ने स्वत: ही भीड़ से परहेज किया। शारीरिक दूरी के साथ एक एक करके पूजा-अर्चना के लिए लोग मंदिर में गए और पूजा कर निकलते रहे। परिसर में मेला भी नहीं लगा। इक्के दुक्के लोग पूजन सामग्री बेचते नजर आए। कही भी भीड़ जमा हो ही नहीं पायी। इसके लिए पहले से पुलिस बल तैनात कर दिये गये थे। साथ ही महिला पुलिस की भी व्यवस्था की गयी थी। हालांकि श्रद्धालु पहले से ही सतर्क थे। मंदिर परिसर में जो आये भी तो उन्हें अवगत कराया गया कि फिलहाल स्थिति कुछ अलग है। लोग घरों में पूजा-अर्चना करें। एक से दो घंटे में ही मंदिर परिसर में सन्नाटा छा गया। इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा व नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय निगरानी करते रहे। दो गेट पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था जहां भीड़ की गुंजाइश थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पूजा समिति ने सचिव अमृत कुमार पांडेय ने बताया कि इस बार सादगी से पूजन समारोह का आयोजन किया गया। ऐसा ही आयोजन गत वर्ष भी किया गया था। समिति ने सरकार के निर्देश का अनुपालन किया। वहीं दूसरी ओर शहर के हनुमान मंदिरों में भी बजरंगी ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान कभी भी कोई भीड़ नहीं रही। लोगों ने सादगी से नियम का अनुपालन करते हुए रामनवमी पर्व मनाया। शहर के मेन रोड में महावीरी झंडे लगाए गए लेकिन लोगों की चहल कदमी नहीं रही। -------------------

शहर में नहीं निकलेगा दुर्गा विसर्जन का जुलूस

गोड्डा : शहर के चैती दुर्गा मंदिर से गुरुवार को निकलने वाले विसर्जन जुलूस व शोभायात्रा शहर भ्रमण नहीं करेगी। वहीं बुधवार को रामनवमी अखाड़ा भी नहीं निकला गया। पूजा समिति की ओर से बताया गया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर और कोरोना के घातक प्रसार को देखते हुए सभी आयोजन रद कर दिए गए हैं। बताया कि गुरुवार को मंदिर परिसर से मां की प्रतिमा निकलेगी जिसमें पूजा समिति के सदस्य शामिल रहेंगे। प्रतिमा मंदिर परिसर से निकलकर सीधे शिवपुर शिवगंगा जायेगी जहां शाम तक प्रतिमा विसर्जन कर दिया जायेगा। इसमें कोई जुलूस नहीं निकलेगा। रामनवमी का अखाड़ा भी गत वर्ष की तरह इस बार भी रद किया गया है। यहां तक बाजा भी नहीं लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी