आंधी-पानी ने मचाई तबाही, छह घर क्षतिग्रस्त

-- सॉरीचकला पंचायत के सॉरीचकला पिपरा गांव --घर में रखे सारा सामान भीगने के कारण ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:06 PM (IST)
आंधी-पानी ने मचाई तबाही, छह घर क्षतिग्रस्त
आंधी-पानी ने मचाई तबाही, छह घर क्षतिग्रस्त

-- सॉरीचकला पंचायत के सॉरीचकला, पिपरा गांव

--घर में रखे सारा सामान भीगने के कारण बर्बाद

संवाद सूत्र, मेहरमा : शुक्रवार की रात्रि आई आंधी और बारिश ने आसपास क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। इससे एक ओर जहां कई घरों को क्षति हुई है, वहीं दूसरी ओर आम की फसलों को भी नुकसान हुआ है। अंचल क्षेत्र की सॉरीचकला पंचायत के सॉरीचकला, पिपरा गांव में के शिवधनी कुजूर, राधे कुजूर- पिता भोला कुजुर जबकि पिपरा के निरंजन टोप्पो एवं नंदलाल साह का घर पर लगी एस्बेस्टस छत उड़ गई। इसके कारण घर में रखे अनाज सहित अन्य सामान की क्षति हुई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया जवाहर लकड़ा ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सभी के घर जाकर स्वयं देखा जहां नंदलाल साह एवं निरंजन टोप्पो के एक तरफ घर का दीवार भी गिर गया है। इससे उन्हें रात्रि में काफी परेशानी उठानी पड़ी, तथा घर में रखे सारा सामान भीगने के कारण बर्बाद हो गया है। लोग किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए आसपास के घरों में जाकर शरण लिया है। मुखिया जवाहर लकड़ा ने बताया कि उपरोक्त सभी व्यक्तियों का आवास प्लस में नाम है, परंतु स्वीकृति एवं राशि अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है। इसके कारण आवास का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि सभी व्यक्ति मध्यमवर्गीय एवं गरीब तबके के लोग हैं। इन्हें सहायता की सख्त आवश्यकता है। वही इस संबंध में अंचलाधिकारी मेहरमा सुनील कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि सॉरीचकला पंचायत में आंधी तूफान एवं बारिश के कारण क्षति होने की जानकारी मिली है। राजस्व कर्मचारी को भेजकर जांच कराया जाएगा। साथ ही सरकारी प्रावधान के तहत जो भी पीड़ित परिवार को सहायता मिलना संभव होगा निश्चित रूप से देने की दिशा में सार्थक पहल किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर कई आम बगीचे के मालिक ने भी दूरभाष पर आंधी, तूफान के कारण अत्यधिक आम गिरने से आर्थिक क्षति होने की बात बताई है।

chat bot
आपका साथी