कम्युनिष्ट पार्टी ने फूंका गृह मंत्री का पुतला

फोटो 21 संवाद सहयोगी मेहरमा मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:11 AM (IST)
कम्युनिष्ट पार्टी ने फूंका गृह मंत्री का पुतला
कम्युनिष्ट पार्टी ने फूंका गृह मंत्री का पुतला

फोटो : 21

संवाद सहयोगी, मेहरमा: मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को प्रखंड अंतर्गत सिदो कान्हू चौक पिरोजपुर के समीप गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। मौके पर उपस्थित पार्टी नेता अशोक साह ने कहा कि गृह मंत्री के इशारे पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचूरी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है, जो बिल्कुल गलत है। कहा कि इसके विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मा‌र्क्सवादी जिदाबाद,गृह मंत्री अमित शाह मुर्दाबाद, केंद्र सरकार मुर्दाबाद, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मुकदमा वापस लो आदि नारा बुलंद किया गया। इस अवसर पर रघुवीर मंडल, हदीसा खातून,मोसमात जानकी, अरविद कुमार मंडल सहित अन्य उपस्थित थे। माकपा नेता ने की निदा गोड्डा : सीटू सह माकपा के वरीय नेता डॉ राधेश्याम चौधरी ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार मौजूदा हालात में अन्य पार्टियों पर प्रहार कर लोकतंत्र की परवाह किए बिना आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है । डॉ चौधरी ने कहा कि माकपा के सुप्रीमो सीताराम येचुरी पर जांच का आदेश बिल्कुल ही गलत है । उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अन्य पार्टी को आगे बढ़ना नहीं देखना चाहती है। लोकतंत्र में यह बात सर्वथा गलत है । कड़े शब्दों में डॉ चौधरी ने केंद्र सरकार की कार्रवाई की निदा की है।

chat bot
आपका साथी