महागामा जेएन उच्च विद्यालय केंद्र पर अव्यवस्था के बीच टीकाकरण शुरू, हंगामा

महागामा जयनारायण प्लस टू विद्यालय में टीकाकरण के दूसरे दिन अव्यवस्था के कारण आम लोगों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:42 PM (IST)
महागामा जेएन उच्च विद्यालय केंद्र पर अव्यवस्था के बीच टीकाकरण शुरू, हंगामा
महागामा जेएन उच्च विद्यालय केंद्र पर अव्यवस्था के बीच टीकाकरण शुरू, हंगामा

महागामा जयनारायण प्लस टू विद्यालय में टीकाकरण के दूसरे दिन अव्यवस्था के कारण आम लोगों को काफी परेशानी हुई। केन्द्र पर टीका लेने आये युवक-युवतियों सहित वरिष्ठ लोगों ने विभाग के प्रति आक्रोश जताया। शनिवार की सुबह 18 वर्षे से 44 वर्ष तक के लोगों की लंबी लाइन नियत समय से पूर्व ही लगने लगी। नियत समय के काफी देर तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंचे। इस कारण टीकाकरण के लिए आए युवक नितेश कुमार, सनी कुमार, किशोर कुमार, रविश कुमार, फ्रूटी कुमार, निकेत शंकर गुप्ता सहित कई लोगों ने बताया कि दूसरे दिन कोविड-19 टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लापरवाही बरती गई। हमने रजिस्ट्रेशन कराया तो पेपर में साफ लिखा हुआ है कि कोविशिल्ड टीका लगेगा परंतु टीका केंद्र जेएनएच प्लस टू विद्यालय में कोवैक्सीन टीका की व्यवस्था थी। इस पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने युवक-युवतियों को प्रखंड कार्यालय महागामा सीएचसी केंद्र भेज दिया गया जबकि रजिस्ट्रेशन में जेएनएच प्लस टू विद्यालय महागामा में केंद्र था। स्वास्थ्य कर्मियों की बात मानकर लोग प्रखंड कार्यालय स्थित केंद्र पहुंचे लेकिन वहां से भी लौटा दिया गया। जेएनएच प्लस टू विद्यालय टीकाकरण केंद्र पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि कोविशिल्ड टीका उपलब्ध नहीं रहने के कारण यहां कोवैक्सीन टीका दिया जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने सिविल सर्जन एसपी मिश्रा, एसडीओ जितेंद्र कुमार देव से दूरभाष से बात कर टीकाकरण के व्यवस्था पर सवाल उठाया। बताया कि यहां कोविशिल्ड टीका उपलब्ध नहीं है और टीका उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं सिविल सर्जन एसपी मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए गोड्डा से कोविशिल्ड टीका भेजवाया तब टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ। हालांकि टीकाकरण केंद्र पर थाना प्रभारी कृष्णा कुमार दल बल के साथ मौजूद थे। वहीं थाना प्रभारी के अथक प्रयास से लोगों को काफी समझाया गया तब लोग शांत हुए। मौके पर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव, अंचलाधिकारी रंजन यादव आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर टीकाकरण अभियान चालू किया गया। इधर एसडीओ, सीओ, थाना प्रभारी ने गाइडलाइन के तहत लोगों का टीकाकरण कराया। युवक युवतियों ने कहा कि समारोह की तरह कोविड-19 टीका लगवाया व लोगों को प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी