लगातार चौथे दिन जांच में नहीं मिले पाजिटिव

गोड्डा जिले में सोमवार को लगभग ढाई हजार सैंपल की जांच में कोरोना के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:09 PM (IST)
लगातार चौथे दिन जांच में नहीं मिले पाजिटिव
लगातार चौथे दिन जांच में नहीं मिले पाजिटिव

जागरण संवाददाता, गोड्डा : जिले में सोमवार को लगभग ढाई हजार सैंपल की जांच में कोरोना के एक भी मरीज की पहचान नहीं हुई। यह लगातार चार दिनों से हो रहा है कि जांच में एक भी मरीज नहीं मिले हैं। जिला अब ग्रीन जोन में आ गया है। जिले में सक्रिय केस एक भी नहीं हैं। सोमवार को यहां चार हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ। जिले में अब तक लगभग चार लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है। जिला मुख्यालय सहित पथरगामा, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी, बोआरीजोर, महागामा, मेहरमा, ठाकुरगंगटी के वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोविडरोधी टीका लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी। सिविल सर्जन डा मंटू टेकरीवाल ने बताया कि जिले में संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगी है। सैंपल जांच में संक्रमित नहीं मिले हैं। बताया कि लोगों को अभी भी हर हाल में सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा। सबसे जरूरी है कि सभी नागरिक जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें। कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय कोविडरोधी टीकाकरण ही है। लोगों को कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर से बचाव के लिए सावधानी बरतनी होगी। लोग घर में रहें व बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। इसके साथ ही भीड़ वाले जगह पर जाने से परहेज करें। लापरवाही से समस्या बढ़ेगी। कोरोना का लक्षण दिखने पर जांच में विलंब न करें। जिले में अब 3.97 लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया है। जिले में करीब नौ लाख लोगों को वैक्सीन दिया जाना है।

chat bot
आपका साथी