पूजा में भी बिजली कटौती से लोग परेशान

संस गोड्डा दुर्गापूजा के मौके पर भी बिजली की लचर व्यवस्था से लोगों को भारी दिक्कतों का सामन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:31 PM (IST)
पूजा में भी बिजली कटौती से लोग परेशान
पूजा में भी बिजली कटौती से लोग परेशान

संस, गोड्डा: दुर्गापूजा के मौके पर भी बिजली की लचर व्यवस्था से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि शहर में लोगों को पिक आवर यानि शाम छह बजे से दस बजे तक निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है। वहीं पड़ रही उमस भरी गर्मी से भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के प्रति लोगों की नाराजगी देखी जा रही है। इस बाबत माकपा नेता डॉ. राधेश्याम चौधरी ने कहा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से गोड्डा शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के अलावा महागामा में निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की है। कहा कि उमस भरी गर्मी में नवरात्र के मौके पर भी लोगों को निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी