शव दफनाने को दो समुदायों में विवाद

ठाकुरगंगटी (गोड्डा) जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड मुख्यालय के निकट रुंजी पंचायत भवन के ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:18 AM (IST)
शव दफनाने को दो समुदायों में विवाद
शव दफनाने को दो समुदायों में विवाद

ठाकुरगंगटी (गोड्डा) : जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड मुख्यालय के निकट रुंजी पंचायत भवन के बगल में परसबन्नी मैदान पर गुरुवार की दोपहर एक बुजुर्ग के शव को दफनाने के सवाल पर दो समुदाय आमने सामने हो गए। परसबन्नी मैदान में शव दफनाने के सवाल पर पूर्व में भी विवाद हुआ था। बाद में प्रशासन ने दूसरी जगह मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान के लिए जमीन चिन्हित किया था लेकिन रूंजी गांव के मुस्लिम परसबन्नी मैदान में ही शव दफनाने पर अड़े रहे। जानकारी मिलने पर महागामा अनुमंडल पुलिस प्रशासन वहां दल बल के साथ पहुंचा और करीब दस घंटे के मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझा बुझा कर चिन्हित स्थल पर शव दफनाने पर सहमति बन पाई। देर शाम तक शव दफनाने को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इधर विवाद की सूचना पर पुलिस प्रशासन वहां मोर्चा संभाल लिए । थाना प्रभारी फुलेश्वर सिंह , सहायक पंकज कुमार, नागेंद्र कुमार गौड़ ,अरुण कुमार रवि अरुण कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी , कर्मी प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव आदि पुलिस बल के साथ परसबन्नी मैदान पर पहुंचे । मुस्लिम समुदाय के लोगों को शव दफनाने से मना किया । कुछ ही देर बाद अंचलाधिकारी खगेन महतो , अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार चौधरी , लालमटीया थाना प्रभारी ललित कुमार पांडे , पुलिस निरीक्षक सहित कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ परसबन्नी मैदान पर पहुंच गए। दंडाधिकारीयों , प्रशासनिक अधिकारियों , पुलिस पदाधिकारियों , पुलिसकर्मियों ने मिलकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को काफी समझाया। सभी अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि बीते करीब 1 माह पूर्व इसी मैदान पर शव को दफनाने को लेकर हुए विवाद के बाद तत्कालीन उपायुक्त किरण कुमारी पासी द्वारा कब्रिस्तान के लिए जमीन चिन्हित कराने का आदेश दिया गया था । जिसके आलोक में प्रशासन द्वारा रूंजी गांव के बाहर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बालिका के पीछे पश्चिम दिशा की ओर एक तालाब के निकट 9 कट्ठा जमीन चिन्हित कर दिया गया है। अब उसी चिन्हित की गई जमीन पर ही कब्रिस्तान बनाकर शव को दफनाया जाना है । जल्द ही उस चिन्हित कब्रिस्तान की घेराबंदी भी की जाएगी। लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए। कई बार पुलिस प्रशासन को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बार-बार समझाया गया । कभी युवकों को तो कभी बुजुर्गों को , तो कभी किसी मौलाना को हर प्रकार की जानकारी दी गई । यहां तक की लालमटीया थाना से हाल में ही सेवानिवृत्त हुए थाना प्रभारी जावेद अहमद द्वारा भी मुस्लिम समुदाय के नियमों एवं प्रशासनिक नियमों की बारीकी से जानकारी दी गई । इसके बावजूद भी मुस्लिम समुदाय के लोग कभी मुख्यमंत्री से बात करने की की बात कर रहे थे तो कभी उपायुक्त को बुलाने की बात कर रहे थे तो कभी किसी नेता के बारे में बात कर रहे थे । लेकिन अंत में कड़ी मशक्कत कर समझाने के बाद किसी प्रकार बुजुर्ग के वंशज एवं मुस्लिम समुदाय के 8, 10 व्यक्तियों द्वारा शव को परसबन्नी मैदान से विधिवत सम्मान पूर्वक उठाकर नए कब्रिस्तान वाले स्थान पर ले जाया गया । वहां शव ले जाने के बावजूद भी मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा तरह-तरह की बातें की जा रही थी।

------------------------------------------

ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के रूंजी गांव में शव दफनाने को लेकर पूर्व से ही विवाद चल रहा था। इसका पटाक्षेप कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से मुस्लिम समुदाय के लिए निकट ही 9 कट्टा जमीन कब्रिस्तान के लिए चिन्हित किया गया है। उसी जमीन पर शव दफनाने की सहमति बनी।

- डॉ वीरेंद्र चौधरी, एसडीपीओ महागामा।

chat bot
आपका साथी