70 लीटर अवैध शराब के साथ छह गिरफ्तार

गोड्डा अनुमंडल प्रशासन की ओर से शनिवार को मादक पदार्थों के खिलाफ अलग अलग छापेमारी क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 06:27 PM (IST)
70 लीटर अवैध शराब के साथ छह गिरफ्तार
70 लीटर अवैध शराब के साथ छह गिरफ्तार

गोड्डा : अनुमंडल प्रशासन की ओर से शनिवार को मादक पदार्थों के खिलाफ अलग अलग छापेमारी की गई। इसमें बिहार की सीमा में स्थित पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के ठाकुरनहान व कमराडोल गांव में छह होटलों से 60 लीटर महुआ शराब, 23 बोतल शराब के साथ छह धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं पथरगामा थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10.2 किग्रा गांजा साथ सात बाइक जब्त की है। शनिवार को एसडीओ ऋतुराज ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को देखते हुए गोड्डा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में अवैध शराब व गांजा आदि की बरामदगी हुई है। छापेमारी में काफी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा भी बरामद किया गया है। शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी में होटलों से 10 जार में 60 लीटर महुआ शराब, 12 बोतल अंग्रेजी शराब, 11 बोतल बीयर कुल 10 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वहीं गिरफ्तार धंधेबाजों में फागू प्रसाद यादव, राजेंद्र चौधरी, सोनू कुमार, सौरभ कुमार, जर्नादन यादव और श्याम कुमार मंडल सभी ठाकुरनहान-कमराडोल गांव के हैं।

--------------------------------------------- पथरगामा में गांजा तस्करी का भंडाफोड़ :

इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविद कुमार सिंह ने बताया कि पथरगामा थाना क्षेत्र के गोड्डा- महागामा मुख्य मार्ग पर हर-हर महादेव होटल के एक कमरे से तस्करी के लिए रखा गया 10.2 किग्रा गांजा सहित सात बाइक को जब्त किया गया। होटल संचालक गोपाल भगत व उसके पुत्र मुकेश उर्फ सोनू भगत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं सात जब्त मोटरसाइकिल नंबर जेएच 17 ई 4237, जेएच 17 ई 7103, जेएच 10 एफ 6327, जेएच 17 पी 5611, जेएच 17 एल 2381, जेएफ 17 टी 2703, जेएफ 17 एफ 5388 को भी जब्त किया गया है। पुलिस इस मामले में अब गोपाल भगत और सोनू भगत की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी