मशीन चोरी करते दो को पुलिस ने दबोचा

महागामा महागामा प्रखंड क्षेत्र के देवरीकित्ता गांव में बीते मंगलवार की देर रा˜ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:14 PM (IST)
मशीन चोरी करते दो को पुलिस ने दबोचा
मशीन चोरी करते दो को पुलिस ने दबोचा

संवाद सूत्र, महागामा : महागामा प्रखंड क्षेत्र के देवरीकित्ता गांव में बीते मंगलवार की देर रात्रि में डीजल पंप सेट मशीन की चोरी कर भाग रहे दो चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। वहीं घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि सरभंगा पंचायत के मुखिया मुकेश साह के घर के बगल वाले डीलर गोपाल साह के दरवाजे पर रखा पंपसेट की चोरी कर ली गई। घटना दो बजे की रात्रि की है। रात्रि में नींद खुलते ही घर के सदस्यों ने देखा कि पंपसेट गायब है। इसके बाद मशीन से निकले मोबिल के निशान पर चलते चलते ग्रामीण डोय गांव पहुंचे जहां से घोड़ा गाड़ी पर लोड मशीन और दो चोर को पकड़ कर गांव लाया गया। दोनों चोरों की जबरदस्त धुनाई की गई। साथ ही लोगों ने बताया कि दो चोर के अलावा एक चोर हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहा। वहीं लोगों ने यह भी बताया कि गोपाल साह डीलर के राशन अंगूठा का निशान लगाने वाली मशीन की भी चोरी कर ली गई है।वहीं ग्रामीणों की ने इसकी सूचना महागामा थाना को दी महागामा थाना प्रशासन देवरीकित्ता में आकर ग्रामीणों से दोनों चोरों को पकड़ा। वहीं दोनों चोरों ने ग्रामीण और पुलिस के समक्ष स्वीकार किया गया कि घटना में हम लोग संलिप्त थे। इसके बाद दोनों चोरों को पुलिस अपने साथ थाना ले गई। घटना को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी चोरी की घटना होती है तब बिजली ग्रिड से बंद कर दिया जाता है ताकि चोर अंधेरे का फायदा उठा सके और घटना को अंजाम दे सके। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और तीसरे चोर का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी