लाभुक को नहीं मिला आवास योजना का लाभ

गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड की लतौना पंचायत के बोहरना गांव की अनिता देवी पति सुरेंद्र य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:58 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:58 PM (IST)
लाभुक को नहीं मिला आवास योजना का लाभ
लाभुक को नहीं मिला आवास योजना का लाभ

गोड्डा : जिले के पथरगामा प्रखंड की लतौना पंचायत के बोहरना गांव की अनिता देवी पति सुरेंद्र यादव ने डीसी भोर सिंह यादव को पत्र लिख कर पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई है। अनिता देवी का कहना है कि प्रखंड के सामाजिक-आर्थिक सर्वे में उनका नाम नहीं जोड़ा गया है। जबकि वे अत्यंत गरीब और गृह विहीन है। एक फूस की झोपड़ी में किसी तरह अपने दो बच्चों सहित पति के साथ रहती है। बरसात के दिनों में पूरा घर कीचड़मय रहता है। कई बार पंचायत के मुखिया से शिकायत की लेकिन पीएम आवास का लाभ उन्हें नहीं दिया गया। इस मामले में बहोरना के सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार यादव ने डीसी सहित अन्य अधिकारियों को बीते तीन नवंबर को ट्वीट किया था। विवेक के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए झामुमो विधायक सीता सोरेन ने इस मामले में गोड्डा डीसी से हस्तक्षेप कर गृहविहीन अनिता देवी को पीएम आवास का लाभ दिलाने का आग्रह किया था। बहरहाल उक्त परिवार के लिए इन दिनों ठंड के मौसम में जीवन यापन कठिन चुनौती है। इस मामले में स्थानीय मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि सर्वे सूची में नाम नहीं रहने के कारण उन्हें पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पाया है। वंचित परिवार को आवास प्लस योजना में भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पीएम आवास योजना में वास्तविक लाभुकों को लाभ नहीं मिलने से पंचायत के लोगों में काफी आक्रोश है। जिले में ऐसे कई मामले सामने आए हैं कि योग्य लाभुक आवास से वंचित रह गए हैं और सुखी संपन्न लोगों को आवास दे दिया है।

chat bot
आपका साथी