आंधी पानी में इंटर महिला कॉलेज परिसर में तीन पेड़ गिरे

संवाद सहयोगी पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की शाम अचानक से आसमान में बादल छा गई और अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:27 PM (IST)
आंधी पानी में इंटर महिला कॉलेज परिसर में तीन पेड़ गिरे
आंधी पानी में इंटर महिला कॉलेज परिसर में तीन पेड़ गिरे

संवाद सहयोगी, पथरगामा : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की शाम अचानक से आसमान में बादल छा गई और आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश होने लगी। तेज धूल भरी आंधी में प्रखंड क्षेत्र के कई आम के वृक्ष, शीशम के वृक्ष के अलावा कई दुकानदार के चदरा, पुराना एफसीआइ गोदाम चदरा आंधी के झोंके से उड़ कर सड़क पर आ गिरे। वहीं बिजली के तार पर बाबूपुर के समीप आम के वृक्ष की टहनी गिरने से पथरगामा बाजार के अलावा अगल-बगल के ग्रामीण इलाकों में भी बिजली बाधित रही।

इधर आंधी से ग्रामीण इलाकों में कई घर के छप्पर भी उड़ गए इधर इंटर महिला कॉलेज पथरगामा में शीशम और आम के वृक्ष सहित तीन पेड़ गिर गए। महिला कॉलेज के अंदर चापाकल के समीप तीनों पेड़ गिरे हैं। पठारी क्षेत्र पड़वा, बंदनवार, चौबे आम बगीचा में आई आंधी से भारी क्षति हुई है। कई आम के बगीचे में आम के वृक्ष गिरे हुए नजर आए।

chat bot
आपका साथी