अनाज उठाव व वितरण में पारदर्शिता बरतें पीडीएस डीलर

बोआरीजोर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में सोमवार को प्रभारी प्रखंड खाद्य आ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:50 PM (IST)
अनाज उठाव व वितरण में पारदर्शिता बरतें पीडीएस डीलर
अनाज उठाव व वितरण में पारदर्शिता बरतें पीडीएस डीलर

संवाद सहयोगी, बोआरीजोर : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में सोमवार को प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कुमोद मेहरा की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पीडीएस डीलरों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से अनाज उठाव और वितरण में पारदर्शिता बरतने का सख्त निर्देश दिया गया। कहा कि अनाज का उठाव एक सप्ताह के भीतर करें और शत प्रतिशत अनाज का वितरण सुनिश्चित करें। वितरण से संबंधित शिकायत मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में वितरण के बाद खाली जूट के बोरा को एक सप्ताह के अंदर आपूर्ति कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड को प्राप्त ग्रीन कार्ड को पंचायत सचिव के माध्यम से गांवों में लाभुकों के बीच वितरित कराने का सख्त निर्देश दिया गया। कहा कि ग्रीन कार्ड की सूची प्रत्येक माह सूचना पट में लगाना है। यह आदेश सभी दुकानदारों के लिए है। अयोग्य कार्ड धारी की सूची भी प्रखंड कार्यालय को समर्पित करने को कहा गया। मौके पर आनंद मरांडी, आलोक मंडल, सोनालिका मुर्मू, सुशीला हांसदा, अतुल मंडल, चमु लोहार, देवनारायण मरांडी, गुलाब टुडू, जयनारायण उपाध्याय, कुलदीप, सुबोध दे आदि पीडीएस दुकानदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी