आसामाजिक तत्वों ने पंचायत भवन के मुख्य गेट पर किया बैरिकेडिग

हनवारा महागामा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत रामकोल स्थित पंचायत भवन के मुख्य गेट को असा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:48 PM (IST)
आसामाजिक तत्वों ने पंचायत भवन के मुख्य गेट पर किया बैरिकेडिग
आसामाजिक तत्वों ने पंचायत भवन के मुख्य गेट पर किया बैरिकेडिग

हनवारा : महागामा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत रामकोल स्थित पंचायत भवन के मुख्य गेट को असामाजिक तत्वों द्वारा बैरीकेडिग कर आवागमन बाधित कर दिया गया है। जिसकी शिकायत मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी महागामा धीरज प्रकाश, अंचलाधिकारी महागामा अरविन्द देवाशीष टोप्पो एवं हनवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए बैरीकेडिग को हटवाया गया। साथ ही आवागमन को पुन: सुचारू ढंग शुरू करवाया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रामकोल स्थित पंचायत भवन के आगे रैयतों की निजी जमीन है। पंचायत भवन परिसर जाने के लिए निजी जमीन होकर ही जाना पड़ता है। रैय्यतों का कहना है कि यह जमीन हमलोगों की निजी है। इसलिए इधर से पंचायत भवन परिसर आने जाने नहीं दिया जायेगा। इसी बात को लेकर रैय्यत ने पंचायत भवन के मुख्य गेट पर बैरिकेंडिग कर आवागमन बाधित कर दिया गया था। साथ ही साथ बीएसएनएल नेटवर्क का केबल का भी काम कराया जा रहा है उस कार्य को भी रैय्य्तो द्वारा रोका गया था। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व से ही लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत मिलने के बाद हमलोग पंचायत भवन परिसर जांच के लिए पहुंचे और रैय्य्तो द्वारा अवैध रूप से लगाया गया बैरीकेडिग को हटवाया गया। साथ ही रैय्य्तो को समझाया बुझाया गया की चाहे वो सरकारी भवन रहे या निजी भवन किसी का भी रास्ता बंद करने का अधिकार किसी को नही है। बीएसएनएल नेटवर्क का पाइपलाइन को बिछाया जा रहा था उसको भी कुछ लोगो द्वारा रोका गया था। यह नेटवर्क चालू हो जाने से ग्रामीणों को ही सुविधा होगी। नेटवर्क चालु हो जाने से ग्रामीणों को महागामा या हनवारा जाने की आवश्यकता नही होगी, हर काम पंचायत सचिवालय से ही होगा। वही जिस व्यक्ति द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया गया है उसको लिखित रूप से स्थानीय चौकीदार के द्वारा नोटिस कर रहे हैं कि आगे अगर इस तरह का कार्य किया गया तो सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में आपके विरुद्ध कठोरतम कारवाई सुनिश्चित की जाएगी। चूकि जिला प्रशासन द्वारा उक्त मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा इस पर कठोरतम कारवाई करने का निर्देश मिला है।

chat bot
आपका साथी