हावड़ा से पैदल चलकर ललमटिया पहुंचे रामेश्वर

- थाना प्रभारी ने नाश्ता कराकर जांच के लिए भेजा अस्पताल संवाद सहयोगी ललमटिया कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में फंसे केरल में काम करने वाले मजदूर को हावड़ा से पैदल चलकर घर आना पड़ा। जिरली गंडी टोला गांव के मजदूर रामेश्वर मलपहाडिया (3

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:44 PM (IST)
हावड़ा से पैदल चलकर ललमटिया पहुंचे रामेश्वर
हावड़ा से पैदल चलकर ललमटिया पहुंचे रामेश्वर

ललमटिया : कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में फंसे केरल में काम करने वाले मजदूर को हावड़ा से पैदल चलकर घर आना पड़ा। जिरली गंडी टोला गांव के मजदूर रामेश्वर मलपहाडिया (38) पिता- भीम मलपहाडिया ने बताया कि रोजी रोटी के लिए केरल काम करने के लिए गए थे। इसी दौरान कोरोना महामारी के कारण केरल में काम बंद हो गया। वहां से किसी तरह हावड़ा पहुंचे। तब तक पूरे भारत में लॉकडाउन की घोषणा हो गयी और सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया। गाड़ी नहीं मिली तो क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के आठ मजदूरों ने पैदल चलने का निर्णय लिया। छह दिनों में उन्होंने हावड़ा से ललमटिया तक की यात्रा तय की। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जावेद अहमद ने रामेश्वर माल पहाड़िया से सारी जानकारी ली और उन्हें नाश्ता कराया। इसके बाद उन्हें जांच के लिए बोआरीजोर अस्पताल भेजा । उन्होंने बताया कि जांच कराने के बाद 14 दिनों तक अपने परिवार से अलग रहने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी