सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में आउट डोर सेवा बंद

संवाद सहयोगी मेहरमा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य कें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:14 PM (IST)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में आउट डोर सेवा बंद
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में आउट डोर सेवा बंद

संवाद सहयोगी, मेहरमा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाह्य कक्ष सेवा गुरुवार से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। जबकि आकस्मिक एवं प्रसव वार्ड की सेवा पूर्व की तरह जारी रहेगी। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद सिन्हा के द्वारा अस्पताल के मुख्य द्वार पर सूचना चस्पा की गई है। बताया जाता है कि बीते बुधवार को प्रखंड के एक गांव की महिला को चिंताजनक हालत में मेहरमा अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। कोरोना जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच हड़कंप मच गया है। इसे देखते हुए इस प्रकार का फैसला लेना पड़ा है। इधर ओपीडी सेवा बंद होने से क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए यत्र तत्र भटकना पड़ रहा है। बता दें कि इन दिनों मौसम में परिवर्तन के कारण लोग सर्दी, खांसी व मौसमी बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। ऐसे लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी क्षेत्र में बढ़ गई है। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना टेस्टिग और टीकाकरण अभियान साथ साथ चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोगों को अधिक से अधिक कोरोना जांच कराकर अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना चाहिए। कोरोना को छिपाने से यह महामारी का रूप लेता है। संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से दूसरे लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने में परेशानी हो रही है। इसके लिए लोगों से आगे आने की अपील भी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी