अनाथों को मिलेगा झालसा के शिशु प्रोजेक्ट का लाभ

संवाद सहयोगी गोड्डा कोविड-19 की चपेट में आने से जिले के अनेक परिवार बिखर गये हैं। उ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:25 PM (IST)
अनाथों को मिलेगा झालसा के शिशु प्रोजेक्ट का लाभ
अनाथों को मिलेगा झालसा के शिशु प्रोजेक्ट का लाभ

संवाद सहयोगी, गोड्डा : कोविड-19 की चपेट में आने से जिले के अनेक परिवार बिखर गये हैं। उनके समक्ष रोजी-रोटी व बच्चों के भरण- पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसी समस्या के निदान को लेकर झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कोरोना से अनाथ हुए बच्चे की सुधि ले रही है। टीम में शामिल पीएलवी एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी सबसे पहले मेहरमा प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र अमौर गांव पहुंचे यहां कोरोना की चपेट में आकर अनाथ हुए आदित्य कुमार एवं मयंक कुमार के बारे में विस्तृत जानकारी ली। टीम के सदस्यों में शामिल जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ओम प्रकाश, पीएलवी नवीन कुमार झा, बासुदेव मणीनंदन कुमार, दयानंद यादव, अजय टुडू एवं मो. गुलाम आदि ने बताया कि इनके पिताजी अमरेन्द्र कुमार सिंह की मौत 27 अप्रैल 2021 को कोरोना की चपेट में आने से हो गई है। ऐसे में अनाथ नाबालिक को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में आवश्यक जानकारी ली गई। इस दौरान उनकी पारिवारिक, आर्थिक तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित जानकारी एकत्रित की गई। अनाथ बालक को झालसा की ओर से संचालित यथा शिशु प्रोजेक्ट एवं अन्य नालसा स्कीमों के तहत विधिक सहायता मुहैया कराई जायेगी। इस संबंध में डालसा की ओर से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी पत्र भेजकर इस दिशा में त्वरित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी