औसतन 80 फीसद छात्र-छात्राओं ने जैक बारहवीं में मारी बाजी

गोड्डा जैक बारहवीं में गोड्डा के नौनिहालों ने गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:07 PM (IST)
औसतन 80 फीसद छात्र-छात्राओं ने जैक बारहवीं में मारी बाजी
औसतन 80 फीसद छात्र-छात्राओं ने जैक बारहवीं में मारी बाजी

जासं, गोड्डा : जैक बारहवीं में गोड्डा के नौनिहालों ने गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां विज्ञान संकाय में जहां 81.95 फीसद बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं वहीं कामर्स में 77.38 और कला संकाय में 81.1 फीसद छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। जिले में इस बार प्लस टू स्तर के 48 उच्च विद्यालयों में करीब नौ हजार छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। इसमें वाणिज्य संकाय में कुल 168 बच्चों ने परीक्षा दी। इसमें से 130 उत्तीर्ण रहे। इस तरह विज्ञान संकाय में 3669 बच्चों में से 2038 ने सफलता हासिल की। जबकि कला संकाय में सर्वाधिक 6259 छात्र-छात्राओं में से 5025 बच्चे सफल रहे।

-----------------------

वीर कुंवर सिंह इंटर कालेज की छात्रा राज्य के टाप टेन में :

गोड्डा के वीर कुंवर सिंह इंटर कालेज की छात्रा अपराजिता कुमारी ने विज्ञान संकाय में 456 अंक लाकर राज्य स्तर पर टाप टेन में जगह बनाई है। अपराजिता कुमारी के पिता दिलीप कुमार और माता ननीता कुमारी अपनी बिटिया की सफलता से काफी खुश है। राज्य स्तर पर टाप टेन में जगह बनाने पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी