आज से हर चौक चौराहों पर मिलेगा निश्शुल्क मास्क

जागरण संवाददाता गोड्डा अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:26 PM (IST)
आज से हर चौक चौराहों पर मिलेगा निश्शुल्क मास्क
आज से हर चौक चौराहों पर मिलेगा निश्शुल्क मास्क

जागरण संवाददाता, गोड्डा : अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में गुरुवार को विभिन्न विभागों और संस्थाओं की अहम बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, हाट-बाजार एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक जगहों पर कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क के अनिवार्य प्रयोग हेतु लोगों को प्रेरित किया जाएगा। जरूरतमंदों के बीच मास्क का निश्शुल्क वितरण किया जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान के लिए पांच टीम का गठन किया गया है। ए टीम में रेडक्रास के सचिव सुरजीत झा (टीम लीडर), नगर परिषद के मुर्तजा अंसारी व चंदन कुमार झा शामिल हैं। वहीं बी टीम में खेलसंघ के प्रियव्रत परमेश (टीम लीडर), नगर परिषद के अनिरुद्ध पंडित व वरुण मंडल को रखा गया है। जबकि सी टीम में एनवाईके के प्रीतम कुमार (टीम लीडर), नगर परिषद के भास्कर कुमार व गौतम रमाणी को शामिल किया गया है। डी टीम में जिला कैंपस एम्बेसडर मुकेश कुमार (टीम लीडर), नगर परिषद के राजू टुडू व जितेंद्र रमाणी को शामिल किया गया है। वहीं ई टीम में चैंबर ऑफ कामर्स के प्रीतम गाडिया (टीम लीडर), नगर परिषद के रामानंद प्रसाद यादव व नागेंद्र रमाणी को शामिल किया गया है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम लोरेंट्स तिर्की, कृष्णकांत यादव एवं आरती कुमारी सहित रेडक्रास के पदाधिकारी शामिल हुए।

यहां मिलेगी टीम: रौतारा चौक, हटिया चौक कारगील चौक, मिशन चौक, असनबनी चौक, नहर चौक, महिला कॉलेज, गोड्डा कॉलेज, सब्जी मंडी, गोड्डा हाट आदि सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चलाया जाएगा।

---- ---

chat bot
आपका साथी