लोकेशन व कॉल रिकार्ड उजागर करें सीएम, राजनीति से ले लूंगा सन्यास : सांसद

गोड्डा झामुमो प्रवक्ता के बयान पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि झामुमो राजनीति के सब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:55 PM (IST)
लोकेशन व कॉल रिकार्ड उजागर करें सीएम, राजनीति से ले लूंगा सन्यास : सांसद
लोकेशन व कॉल रिकार्ड उजागर करें सीएम, राजनीति से ले लूंगा सन्यास : सांसद

गोड्डा : झामुमो प्रवक्ता के बयान पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि झामुमो राजनीति के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। बता दें कि बीते दिनों झामुमो प्रवक्ता ने कहा था कि बाबूलाल मरांडी के पासपोर्ट की जांच हुई है, वे थाईलैंड जाते हैं। सांसद ने कहा कि ऐसी ओछी राजनीति सिर्फ झामुमो ही कर सकता है। कहा कि उनके विषय में मुख्यमंत्री ने दो मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में यदि हिम्मत है तो वे 1 सितंबर 2013 से 15 नवंबर 2013 का कॉल रिकार्ड व लोकेशन उजागर करें। बाबूलाल मरांडी का जितना पासपोर्ट लेना है, ले लीजिए। उनका जीवन खुली किताब है। इसमें उनको किसी से सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है।

सीएम बताएं कि एक सितंबर से 15 नवंबर तक ढाई माह कहां थे, क्या कर रहे थे, किससे मिले थे। कहा कि मेरे विरुद्ध जो अवमानना का केस लड़ा जा रहा है। रिकार्ड उजागर होने के बाद उनमें नैतिकता नहीं बचेगी। बताया कि वह इस केस को लड़ने के लिए उच्चतम न्यायालय तक जाएंगे। अपने दिल से जानिए पराए दिल का हाल की तर्ज पर जेएमएम पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी पर आरोप लगा रहा है। सांसद ने कहा कि सीएम को दुमका के उपचुनाव से पूर्व सन्यास ले लेना चाहिए। अन्यथा जनता उनको सन्यास ग्रहण करा देगी। सांसद ने बताया कि वह सीएम पर लगाए आरोप पर वे अब भी कायम हैं।

chat bot
आपका साथी