घोरीकित्ता में पुलिस ने छापेमारी कर नष्ट की शराब

संवाद सूत्र मेहरमा मेहरमा प्रखंड के बलबड्डा थाना क्षेत्र के घोरीकित्ता गांव में गुप्त सूचन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:08 PM (IST)
घोरीकित्ता में पुलिस ने छापेमारी कर नष्ट की शराब
घोरीकित्ता में पुलिस ने छापेमारी कर नष्ट की शराब

संवाद सूत्र, मेहरमा : मेहरमा प्रखंड के बलबड्डा थाना क्षेत्र के घोरीकित्ता गांव में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से शराब बेचने वाले परिवारों की झोपड़ियों में बने चूल्हे, महुआ शराब सहित शराब बनाने के अन्य सामानों को थाना प्रभारी दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में नष्ट कर दिया गया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही बेचने वाले पहले से ही फरार हो चुके थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दीप नारायण सिंह ने बताया कि कुछ लोगों की ओर से यहां देसी शराब बेचने एवं झोपड़ी के अंदर बनाने की सूचना पुलिस को मिली थी, जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक अवर निरीक्षक महेंद्र पासवान, चंदन कुमार वर्मा, वेद प्रकाश सहित अन्य पुलिस बल के साथ झोपड़ी एवं झोपड़ी के अंदर बनी बनाई गई शराब व चूल्हे को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि जो भी लोग इस तरह के गलत कार्यों में संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर अवैध रूप से देसी शराब की बिक्री करने वाले एवं पीने वाले बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस के इस प्रकार के अभियान से अवैध रूप से कारोबार करने वाले लोगों के बीच भय का माहौल व्याप्त है।

बता दें कि बलबड्डा थाना क्षेत्र के कई गांवों में महुआ शराब का धंधा कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। यहां आए दिन पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से छापेमारी की जाती है लेकिन धंधेबाज अपनी हरकत से बाज नहीं आते हैं। जानकारों का कहना है कि बिहार राज्य की सीमा निकट होने के कारण यहां से शराब की खेप बिहार भी टपाई जाती है।

chat bot
आपका साथी