शहरवासियों को इस गर्मी में नहीं मिला पानी

संवाद सहयोगी गोड्डा एक अरब से अधिक की राशि की नई शहरी जलापूर्ति योजना से इस साल भी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:02 PM (IST)
शहरवासियों को इस गर्मी में नहीं मिला पानी
शहरवासियों को इस गर्मी में नहीं मिला पानी

संवाद सहयोगी, गोड्डा: एक अरब से अधिक की राशि की नई शहरी जलापूर्ति योजना से इस साल भी गर्मी में शहरवासियों को पाइपलाइन से घर-घर पानी देने का दावा फेल हो चुक ा हैं। अब अगली गर्मी में शहर के लोगों को पाइपलाइन में पानी मिलनी की बात कही जा रही है। कार्य में लगी एजेंसी ने दावा किया था कि मार्च में दो हजार कनेक्शन पूरा हो जायेगा व मई तक पानी मिलने लगेगा। वहीं नगर परिषद ने भी कहा था कि इस बार पानी गर्मी में लोगों को मिलने लगेगा लेकिन स्थिति यह रही कि न तो एक भी घर में पानी का कनेक्शन ही मिल पाया और न ही पानी की आपूर्ति हो पाई। फिलहाल काम रुका हुआ है। अब कहा जा रहा है कि काम शुरू होगा कब तक पानी मिलेगा, यह तय नहीं हो पाया है। वहीं पानी सप्लाई के लिए विद्युत कनेक्शन का काम भी प्रक्रिया में है। मालूम हो कि करीब चार साल से लगभग सौ अरब की शहरी जलापूर्ति योजना पर करीब चार साल से काम चल रहा है। गोड्डा से सुंदरजलाशय तक 30किमी व शहर में 136 किमी पाइपलाइन बिछाया गया है। जानकारी के मुताबिक इसमें सुंदर जलाशय से गोड्डा व तक शिवपुर जलशाोध केंद्र से वाटर टावर तक पाइप में पानी का ट्रायल हो चुका है जबकि टंकी से घरों में पहुंचने वाली पाइन से पानी का ट्रायल होना बाकी है। यह ट्रायल विद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद होना है जो प्रक्रिया में है। वही दूसरी ओर कार्य में लगी एजेंसी का कहना है कि कोरोना संक्रमण में काम बाधित हुआ है कुछ लोग कोरोना संक्रमित हो गये जिसके कारण कठिनाई लेकिन फिर अब शहरी जलापूर्ति योजना का काम शुरू होगा। ऐसे में अब इस गर्मी में तो शहरवासियों को पानी नहीं मिल पाया अगले गर्मी में ही पानी उम्मीद की संभावना जताई जा रही है। इधर जून माह में समय पर मॉनसून आने व मई में सामान्य से अधिक वर्षा होने के बाद इस बार शहर से लेकर गांव तक पानी की वैसी किल्लत लोगों को नहीं हुई। वही दूसरी ओर सुंदर जलाशय में भी पानी की कोई कमी नहीं है। वही आनेवाले वर्षो में 2024 तक सुंदर जलाशय में राजमहल गंगा से पानी लाने की योजना पर डीपीआर बन रहा है। --------------- पुरानी जलापूर्ति योजना से मिल रही पानी गोड्डा:शहर में फिलहाल कुछ हिस्सा में चार दशक पुरानी शहरी जलापूर्ति योजना से पानी मिल रही है। नदी में पानी उतरने के बाद से शहर को एक वाटर टावर से कुछ हिस्सों में पानी दी जा रही है। हालांकि यह लोगों की जरूरत को पूरी नहीं कर पा रही है। औसतन प्रतिदिन लगभग एक घंटा ही पानी लोगों पुरानी जलापूर्ति योजना से मिल पा रही है जबकि नई जलापूर्ति योजना में पूरे शहर में पाइपलाइन बिछाया गया है जो अब तक चालू नहीं है।

chat bot
आपका साथी