लगातार वर्षा से जन जीवन अस्त-व्यस्त

संवाद सहयोगी ठाकुर गंगटी दो दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण प्रखंड में जनजीवन अस्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:13 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:13 PM (IST)
लगातार वर्षा से जन जीवन अस्त-व्यस्त
लगातार वर्षा से जन जीवन अस्त-व्यस्त

संवाद सहयोगी, ठाकुर गंगटी : दो दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण प्रखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रखंड क्षेत्र के सिरसा मोड़ से परासी मोड़ तक छह किलोमीटर की दूरी तक में मुख्य मार्ग सिर्फ नाम का बच गया है। इस मार्ग में इस छह किलोमीटर की दूरी में करीब 300 से अधिक गड्ढे हो गए हैं। एक सौ से अधिक ऐसे गड्ढे हैं जो दो से पांच फीट गहरा और 50 से 100 फीट तक लंबा चौड़ा है। बड़े वाहनों को पार करने में काफी परेशानी हो रही है साथ ही साथ दो पहिया वाहन चालक साइकिल, मोटरसाइकिल सवार को भी जान हथेली पर रखकर इस मार्ग में पार करना पड़ रहा है। सड़क पर कई जगह पर डोभा के आकार का गड्ढ़ा होने से उसमें पानी भर गया है। और यह पता ही नहीं चल रहा है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है। सड़क की स्थिति इतनी बदतर है कि पैदल पांव तक चलना भी कठिन हो रहा है। जबकि इस मार्ग से होकर प्रतिदिन साइकिल, मोटरसाइकिल सवार के अलावे चार और छह छक्के की दर्जनों गाड़ियां भी गोड्डा, साहिबगंज, भागलपुर आदि के लिए प्रस्थान करती है। प्रखंड मुख्यालय चौक के निकट की स्थिति तो और बदतर हो गई है इस छह किलोमीटर की दूरी में इस मार्ग में एक सौ मीटर भी कोई ऐसा नहीं बचा है जहां की कोई गड्ढा नहीं हो। इस मार्ग में पड़ने वाले गांवों के ग्रामीणों, प्रखंड मुख्यालयवासियों, वाहन चालकों , मालिकों आदि ने प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से अविलंब मजबूती के साथ इस सड़क की जल्द मरम्मत कार्य शुरू कराने की मांग की है ताकि आम लोगों को सुविधा मिल सके।

chat bot
आपका साथी