जलमीनार खराब रहने से जलसंकट गहराया

संवाद सहयोगी ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया माल पंचायत के पितांबरकित्ता गांव में लग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:39 PM (IST)
जलमीनार खराब रहने से जलसंकट गहराया
जलमीनार खराब रहने से जलसंकट गहराया

संवाद सहयोगी, ठाकुरगंगटी : प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया माल पंचायत के पितांबरकित्ता गांव में लगने के एक दिन बाद ही करीब छह माह से यह जल मीनार खराब पड़ा हुआ है। जिसके चलते की सैकड़ों ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत हो रही है। ग्रामीण सुजीत महतो, रविद्र महतो, अनिल महतो, कौशल कुमार, फदडू महतो आदि ने जलमीनार को दिखाते हुए जानकारी देते हुए बताया कि करीब छह माह पूर्व पेयजल स्वच्छता विभाग के ठेकेदार द्वारा इस जल मीनार को लगाया गया था। लगाने के समय एक ही दिन यह जल मीनार चालू रहा। वह भी टंकी में आधा टंकी पानी ही ऊपर चढ़ पाया। उस समय जल मीनार लगाने वाले ठेकेदार के कर्मी, मिस्त्री आदि ने कहा कि यह धीरे-धीरे एक-दो दिन बाद ठीक हो जाएगा और टंकी में पूरा पानी भर जाएगा। जलमीनार निर्बाध गति से चालू रहेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ ठेकेदार , मिस्त्री और अन्य कर्मियों के जलमीनार लगाकर जाने के बाद दूसरे दिन से पानी का चड़ना बंद हो गया और अभी तक स्थिति वही बनी हुई है । ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में पंचायत प्रतिनिधि से लेकर पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी इसकी सूचना दी गई लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसके पूर्व इस जलमीनार के बगल में एक चापानल लगा हुआ था। उसी चापानल से ग्रामीणों का काम चलता था। ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य जनप्रतिनिधियों से अविलंब इस जलमीनार की मरम्मत कराकर चालू कराने का मांग की है।

chat bot
आपका साथी