ठाकुरगंगटी के केंद्रों पर 45 प्लस को लगा टीका

संवाद सहयोगी ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को पांच पंचायतों में टीकाकरण कार्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:38 PM (IST)
ठाकुरगंगटी के केंद्रों पर 45 प्लस को लगा टीका
ठाकुरगंगटी के केंद्रों पर 45 प्लस को लगा टीका

संवाद सहयोगी, ठाकुरगंगटी : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को पांच पंचायतों में टीकाकरण कार्य किया गया। इसमें भगैया पंचायत के खंधार स्थित टीकाकरण केंद्र पर 33, चपरी पंचायत के डाहू पकड़िया गांव टीकाकरण केंद्र पर 44, मोरडीहा पंचायत के पंचायत भवन मोरडीहा टीकाकरण केंद्र में 58, चांदा पंचायत के ब्राह्मण मुस्लिम टोला प्राथमिक विद्यालय चांदा में 22, और बुधवाचक पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुधवाचक टीकाकरण केंद्र पर ग्रामीणों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। सभी पांचों केंद्रों पर केवल 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को ही टीकाकरण किया गया। क्योंकि 18 से 40 वर्ष के बीच वाले युवाओं ग्रामीणों के लिए दवाई नहीं थी। दवाई की कमी के कारण ही 18 से 44 वर्ष के बीच के युवाओं ग्रामीणों का टीकाकरण नहीं किया जा सका। हालांकि पूर्व से लोगों को जानकारी थी कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच उम्र वाले व्यक्तियों को भी टिका लगाया जाएगा। लेकिन जब बुधवार को दवाई की कमी देखी गई तब कर्मियों द्वारा गांव में जाकर यह जानकारी दी गई कि दवाई की कमी के कारण 40 वर्ष से ऊपर वाले उम्र के लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। इस संबंध में पूछे जाने पर ह्री देवी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविद्र पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि दवाई की के कारण ही बुधवार को 18 से 44 वर्ष के बीच के ग्रामीणों को टीका नहीं लगाया जा सका । गुरुवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष के अंदर उम्र वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में उन्होंने खुद बुधवार को 12:00 बजे दिन में दवाई रिसीव कर लिया है । डाहू पकड़िया गांव में टीकाकरण केंद्र पर पर्यवेक्षक के रुप में संकुल साधन सेवी अभिनोद कुमार झा , पंचायत सचिव ऋषि कांत सिंह , जेएसएलपीएस बीआरपीएचडी रेखा देवी , श्वेता तिर्की , अलका कुमारी , राजा रोशन ठाकुर आदि कार्य कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी