20 दिनों में दूसरी बार जला 200 केवी का ट्रांसफार्मर

संस गोड्डा शहर के वार्ड नंबर तीन रौतारा चौक स्थित टीओपी के पास लगा 200 केवी का ट्रां

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:08 PM (IST)
20 दिनों में दूसरी बार जला 200 केवी का ट्रांसफार्मर
20 दिनों में दूसरी बार जला 200 केवी का ट्रांसफार्मर

संस गोड्डा: शहर के वार्ड नंबर तीन रौतारा चौक स्थित टीओपी के पास लगा 200 केवी का ट्रांसफार्मर बीस दिन में ही जल गया। इस ट्रांसफार्मर को टीआरडब्ल्यू गोड्डा में बनाया गया है। वहीं इतने कम समय में ट्रांसफार्मर के जल जाने से लोगों ने कहा है कि कही न कही टीआरडब्ल्यू में घटिया मेटेरियल लगाया गया था जिसके कारण बीस दिन में ट्रांसफार्मर जल गया है। इससे लोगों में विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। वही दूसरी ओर रौतारा वार्ड नंबर तीन के गली नंबर तीन, लगवासिनी नगर मोहल्ला पिछले चौबीस घंटा से अंधेरा में है। जहां लोगों को पानी चढ़ाने से लेकर मोबाइल चार्ज करने तक की दिक्क्त हो रही है। वहीं दूसरी ओर कोविड को लेकर बड़ी संख्या में लोग वर्क फ्रेम होम में भी काम कर रहे है। इससे भी लोगों को परेशानी हो रही है। इस बाबत रौतारा चौक मोहल्ला गली नंबर तीन के प्रवीण कुमार ठाकुर, मनोज झा, मुकेश कुमार, निशिकांत झा, विनय साह, विश्वनाथ साह आदि ने कहा कि ट्रांसफार्मर जलने से काफी परेशानी हो रही है। अंधेरा में रहना पड़ रहा है। कोई काम नहीं हो पा रहा है। मालूम हो कि बीते 29 सितंबर-2021 को यह ट्रांसफार्मर लाइटिग व वज्रपात के कारण जल गया था। जहां आनन फानन में टीआरडब्ल्यू से लगाया गया जो बीस दिन में ही जल गया। वहीं दूसरी ओर लोगों में आक्रोश भी है। इस बाबत वार्ड पार्षद गुणानंद झा ने कहा कि इतने कम समय में ट्रांसफार्मर का जल जाना सवाल खड़ा करता है। विभाग को लोगों की समस्या को देखते हुए तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए पहल करनी चाहिए। लोगों को परेशानी हो रही है। इस बाबत कार्यपालक विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना प्राप्त हुई है।

chat bot
आपका साथी