बिना चालान वाले छर्री लदा चार ट्रक जब्त

संवाद सहयोगी बोआरीजोर परिवहन व खनन विभाग के संयुक्त छापेमारी में बोआरीजोर-ललमटिया मुख्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:00 PM (IST)
बिना चालान वाले छर्री लदा चार ट्रक जब्त
बिना चालान वाले छर्री लदा चार ट्रक जब्त

संवाद सहयोगी बोआरीजोर: परिवहन व खनन विभाग के संयुक्त छापेमारी में बोआरीजोर-ललमटिया मुख्य मार्ग के मंगरा, मेघी में ओवरलोड व बगैर माइनिग चालान के छर्री लोडेड चार एलपी ट्रकों को जब्त किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी शैलेंद्र कुमार रजक व जिला खनन अधिकारी मेघलाल टूडू ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए बोआरीजोर मार्ग पर ओवरलोड व बगैर माइनिग चालान के छर्री लोडेड चार एलपी ट्रकों को जब्त किया। विभाग ने सभी जब्त वाहनों को बोआरीजोर थाना को सुपुर्द करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

बता दें कि पिछले दिनों मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने खुद कई वाहनों के कागजात की जांच कर राजस्व लूट के संदर्भ में जिला प्रशासन व संबंधित विभाग पर लूट खसोट में शामिल होने का आरोप लगाया था। बोरियो विधायक ने डीसी भोर सिंह यादव को फोन कर बताया था कि बोआरीजोर-ललमटिया मार्ग में वे सोमवार की रात साढे दस बजे से लेकर मंगलवार की सुबह सात बजे तक मेन रोड में बिना चालान के 70 वाहनों की पहचान की। इन सभी वाहनों को जब्त कर प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। इसके बाद डीसी के आदेश पर माईनिग व परिवहन विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया जिसमें चार ट्रकों को जब्त किया गया है। बोआरीजोर थाना प्रभारी नारायण तुविद ने बताया कि डीटीओ और डीएमओ की संयुक्त कार्रवाई में चार ट्रकों को जब्त कर दिया गया है। इसके कागजातों की जांच की जा रही है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर जब्त ट्रकों के मालिक और चालकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सभी चार ट्रकों के चालक और खलासी को भी पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी