चेक, कंबल, कड़ाही के साथ आवास व पेंशन मिला लाभ

संवाद सूत्र पथरगामा पथरगामा प्रखंड की चिलरा पंचायत के पत्थरकानी मैदान में शनिवार को सरक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:26 PM (IST)
चेक, कंबल, कड़ाही के साथ आवास व पेंशन मिला लाभ
चेक, कंबल, कड़ाही के साथ आवास व पेंशन मिला लाभ

संवाद सूत्र, पथरगामा : पथरगामा प्रखंड की चिलरा पंचायत के पत्थरकानी मैदान में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अमल कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी माला घोष, प्रमुख प्रतिनिधि नंदलाल भगत आदि ने संयुक्त रूप से किया। यहां पशुपालन विभाग के स्टाल से गाय, बकरी, पोल्ट्री फार्म आदि के लिए ग्रामीणों ने 30 आवेदन जमा किए। वहीं राशन कार्ड के लिए 25 आवेदन दिया गया तथा जाब कार्ड के लिए 10 आवेदन में से पांच का निष्पादन कर जाब कार्ड निर्गत कर दिया गया। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लिए 25 आवेदन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए छह आवेदन, दिव्यांग पेंशन के लिए चार आवेदनों पर विचार किया गया। लेबर कार्ड के लिए 50 लोगों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं 102 लाभुकों ने आवास योजना के लिए आवेदन दिए। शिविर में तेजस्विनी क्लब द्वारा 45 लोगों का चयन किया गया। जेएसएलपीएस की ओर से सती अनुसुईया ग्रुप एवं माझी गोगा महिला मंडल को क्रमश: दस-दस हजार के चेक दिए गए। फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत हड़िया दारू बेचना छोड़ कर सम्मानजनक जीविकोपार्जन के लिए सरकार वित्तीय सहायता दे रही है। पीएम किसान आशीर्वाद योजना और कृषि योजना के लिए भी कुल दस आवेदन मिले। वहीं तीन किसानों ने धान अधिप्राप्ति के लिए पंजीयन कराया। समेकित बाल विकास परियोजना के स्टाल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत धातृ व गर्भवती महिलाओं को खान-पान, स्वास्थ्य जांच एवं रहन-सहन को लेकर जागरूक किया गया। यहां डा जेपी मुर्मू ने 40 लोगों की स्वास्थ्य जांच की। 60 लोगों ने कोविड वैक्सीन भी ली। इस दौरान पांच वंचितों को कंबल और पांच परिवारों को लोहे की कड़ाही दी गई। कार्यक्रम के बाद मुखिया की ओर से यहां 70 लाभुकों को कंबल एवं कड़ाही देने की घोषणा की गई।

मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सिया राम भगत, पशुपालन पदाधिकारी डा हरिहर प्रसाद, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी माला घोष, पंचायत सचिव राजीव कुमार साह, पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश मंडल, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अजय जायसवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी