सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ऋण व कंबल वितरित

संवाद सहयोगी पोड़ैयाहाट पोड़़ैयाहाट प्रखंड के पसई मध्य विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:11 PM (IST)
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ऋण व कंबल वितरित
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ऋण व कंबल वितरित

संवाद सहयोगी, पोड़ैयाहाट : पोड़़ैयाहाट प्रखंड के पसई मध्य विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया। यहां स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, केसीसी लोन, कंबल, चेक आदि का वितरण किया। कार्यक्रम में लाभुकों को जब योजनाओ का लाभ मिला तो उनके चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर विधायक प्रदीप यादव ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए ऐसे शिविर आयोजित हो रहे हैं। अब ब्लाक का चक्कर नहीं लगाना होगा। हेमंत सरकार प्रत्येक पंचायत में आम लाभुकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी आवेदन मिल रहा है उसे त्वरित गति से शीघ्र निष्पादन करें ताकि आम लोगों का कार्य शीघ्र हो सके। सभी किसानों को धान अधिप्राप्ति को लेकर विभाग द्वारा लगे स्टाल में रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए। बाद में इसे ऑनलाइन कर दिया जाएगा। कहा कि 2050 रूपये प्रति क्विटल की दर से किसानों को भुगतान किया जाएगा। बिचौलिए से बचने के लिए यह सबसे आसान तरीका है। उन्होंने कहा कि सभी लोग वैक्सीनेशन करा लें काफी लोगों ने कराया है लेकिन यह शत प्रतिशत होना चाहिए ताकि भविष्य में सभी सुरक्षित रह सकें। कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का दायरा बढ़ा दिया गया है अब सभी योग्य व्यक्तियों को पेंशन दिया जाएगा। उन्होंने कई लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र किसानों के बीच ऋण बांटा, फुलो झाऩ आशीर्वाद योजना के तहत 10000 की चेक दिया गया। वहीं पेंशन स्वीकृति योजना के तहत पेंशन सुकृति प्रमाण पत्र, किसानों के बीच केसीसी ऋण दिया गया।लाभुकों के बीच लोहे की कढ़ाई दिया गया। जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया आय जाति प्रमाण पत्र जॉब कार्ड राशन कार्ड आदि का वितरण विधायक के हाथों किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव, अंचलाधिकारी मंटू बास्की, मुखिया प्रतिनिधि हेमकांत मांझी, सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शीतल काशी, बैंक अधिकारी व प्रखंड के अधिकारी व कर्मी काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी