पोड़ैयाहाट बाजार का बांझी रोड तालाब में तब्दील

संवाद सहयोगी पोड़ैयाहाट पोड़ैयाहाट बाजार का बांझी रोड इन दिनों तालाब में तब्दील हो ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 06:50 PM (IST)
पोड़ैयाहाट बाजार का बांझी रोड तालाब में तब्दील
पोड़ैयाहाट बाजार का बांझी रोड तालाब में तब्दील

संवाद सहयोगी, पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट बाजार का बांझी रोड इन दिनों तालाब में तब्दील हो गया है। आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आए दिन इस सड़क में दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं। बावजूद प्रशासन का ध्यान इस और अभी तक नहीं गया है। यह मार्ग पोड़ैयाहाट का हृदय स्थली कहा जाता है काफी संख्या में दुकानदार इस रोड पर अवस्थित हैं। लेकिन जलजमाव और गड्ढा हो जाने के कारण इन लोगों का जीना दूभर हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि करोड़ों रुपए की लागत से यह सड़क बन रहा है। लेकिन बाजार की स्थिति काफी जर्जर है। तालझारी से गाड़ी मोड़ तक पीडब्ल्यूडी विभाग से करोड़ों रुपए की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन पोड़ैयाहाट बाजार में इस पर कोई काम नहीं हो रहा है बल्कि प्रतिदिन गड्ढा बढ़ते जा रहा और जलजमाव से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।ग्रामीण चितरंजन दां का कहना है कि यह 1 दिन का या बरसात का ही मामला नहीं है बल्कि यहां सालों भर जलजमाव होता है और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसके कारण रात में अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं।कई बार उन लोगों ने इस संबंध में मांग भी किया है लेकिन आज तक किसी ने भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है। वह व्यापारी संजय कुमार साह ने कहा सड़क किनारे जितने भी दुकान है उनका जीना मुहाल हो गया है ।सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और गड्ढे में जलजमाव से ना ही कोई ग्राहक इस रोड में आना चाहता है जो आता है वह रुकना नहीं चाहता है। जलजमाव से सड़क के किनारे रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कपड़ा व्यवसाई सुभाष कुमार भगत ने बताया कि इस सड़क में एक गड्ढे नहीं बल्कि कई गड्ढे और सब में जलजमाव है ।हम लोग का धंधा पानी सब चौपट हो गया है। बच्चे बुजुर्ग घर से बाहर निकल पर रोड पर नहीं आ सकते हैं।हमेशा जलजमाव से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है वाहनों के आना-जाना भी काफी प्रभावित होता है।रात में दुर्घटना होने पर उनलोगों को ही घायलों अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। शिकायत का कोई असर पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि पर नहीं पड़ता है। वही राहगीर बैजून मुर्मू ने बताया कि इस सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है। इस सड़क पर प्राय: दुर्घटना होते ही रहता है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे और गड्ढे में पानी जमा रहने से चालक को पता नहीं चलता और अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते है।

chat bot
आपका साथी