जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया का दबदबा कायम

संवाद सूत्र महागामा जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में अपना दबदब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:31 PM (IST)
जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया का दबदबा कायम
जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया का दबदबा कायम

संवाद सूत्र, महागामा : जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में अपना दबदबा कायम रखा हैं। जिसमें कोमल रानी व प्रियंका कुमारी ने बराबरी से 94.4 अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन की।वहीं पीयूष राज ने 94.2त्‍‌न अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान विद्यालय में लाया। विद्या रानी 94 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं। सौरभ कुमार यादव 93.6 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सहज कुमार ने भी 93.4 अंक लाकर पांचवा स्थान प्राप्त कर परचम लहराया।वहीं सारिका महतो व आनंद पराशर ने बराबर अंक 93.2 लाकर छठा स्थान पर रहा। वही अमन अहमद ने 92.6 प्रतिशत अंक लाकर सातवां स्थान पर रहा। पुष्कर कुमार,पल्लवी प्रिया व साक्षी भारती ने 90.2 अंक लाकर बराबरी से आठवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय व माता पिता का नाम गौरवान्वित किया। अमृतराज ने 89.8त्‍‌न अंक लाकर नवां स्थान प्राप्त किया। वहीं रोशनी कुमारी ने 89.6 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान लाकर अपने विद्यालय का नाम रौशन की।वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया के प्राचार्य कौशल किशोर ने कहा कि इस बार भी छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत से अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया।छात्रों के कड़ी मेहनत के फलस्वरुप ही रिकार्ड बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ है व विद्यालय का नाम रोशन किया साथ ही प्राचार्य कौशल किशोर ने विद्यालय की उत्कृष्ट परीक्षा फल के लिए सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।कोरोना महामारी के दौरान अभिभावकों का सहयोग पूर्ण व्यवहार हेतु आभार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय अपने छात्र-छात्राओं का भविष्य संवारने में वचनबद्ध है छात्र-छात्राओं का उज्जवल भविष्य जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया गोड्डा की पहचान हैं।

chat bot
आपका साथी