छापेमारी में जानवरों का चमड़ा बरामद

संवाद सहयोगी पोडै़याहाट पोड़ैयाहाट-गोड्डा मुख्य मार्ग में रिक्शा टोला के पास एक अर्ध

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:39 PM (IST)
छापेमारी में जानवरों का चमड़ा बरामद
छापेमारी में जानवरों का चमड़ा बरामद

संवाद सहयोगी, पोडै़याहाट : पोड़ैयाहाट-गोड्डा मुख्य मार्ग में रिक्शा टोला के पास एक अर्ध निर्मित मकान में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी ने शनिवार को छापेमारी कर जानवर के चमड़े को बरामद किया। घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भी जांच चल रही है। जांच के उपरांत इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध बताया जाता है कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी ने अर्ध निर्मित मकान में छापेमारी की तो एक रूम में काफी संख्या में जानवरों के चमड़े रखे हुए थे। दो बड़े-बड़े बंडल थे और बाकी चमड़ा नीचे में बिखरा पड़ा था। बताया जाता है कि व्यापारी इस चमड़े को कहीं बाहर ले जाने की फिराक में था। इस बीच पुलिस ने छापेमारी कर चमड़ा को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल चमड़ों को वहीं रख कर उसकी निगरानी की जा रही है। पता लगाकर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि चमड़ा किन जानवरों का है, यह पता लगाया जा रहा है। कहीं यह प्रतिबंधित पशुओं का चमड़ा तो नहीं है। इसकी जांच की जा रही है।

आसपास के लोगों ने बताया कि तकरीबन 6 माह से ही यहां पर चमड़ा का भंडारण किया जा रहा है। हाल फिलहाल इस जमीन को खरीदा गया है और घेरकर भीतर में चमड़ा का कारोबार किया जा रहा है जो गोड्डा जिला के विभिन्न प्रखंडों से यहां चमड़ा ला कर रखा जाता है फिर उस चमड़े को बाहर भेजा जाता है।

chat bot
आपका साथी