कोरोना की दूसरी लहर में अपनों को खोया, उनकी याद में लगेंगे पौधे

गोड्डा जिले भर में सोमवार को सर्व धर्म प्रार्थना और मिशन ऑक्सीजन है वरदान कार्यक्रम चलाया ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:36 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर में अपनों को खोया, उनकी याद में लगेंगे पौधे
कोरोना की दूसरी लहर में अपनों को खोया, उनकी याद में लगेंगे पौधे

गोड्डा : जिले भर में सोमवार को सर्व धर्म प्रार्थना और मिशन ऑक्सीजन है वरदान कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें सुबह 11 बजे शहीद स्तंभ परिसर में आयोजित मौन श्रद्धांजलि सभा में आनेवाले संभावित अतिथियों में गोड्डा विधानसभा के विधायक अमित मंडल, डीसी भोर सिंह यादव, डीडीसी अंजलि यादव, एडीओ ऋतुराज, एसडीपीओं आनंद मोहन सिंह, दिशा के संतोष सिंह, रेडक्रास के सुरजीत झा, लायंस क्लब के प्रमोध शर्मा, आईएमके के डॉ प्रभा रानी, डॉ मंटू टेकरीवाल, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा सहित जिले के सभी घर्म गुरुओं में मेहरमा के आचार्य माही जी महराज, मोकलचक के आचार्य बाबा बिहारी सिंह, संत थामस के प्राचार्य फादर विनचेन सलदाहा, फादर माइकल, अखी कलम, मौलाना हाजी इकराम उल आलम, पूर्व विधायक प्रशांत मंडल, ममता कुमारी, आरएफओं श्रीनिवास दूबे, डीएफओ पीआर नायडू, भाजपा के राजेश झा, जेएमएम के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश मंडल, राजद नेता सुमन कुमार, चुनचुन यादव, कैलाश यादव, जेएमएम के घनश्याम यादव, कांग्रेस के जिला दिनेश यादव, अजीत मतात्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अजीत सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष राजीव मिश्रा, नप अध्यक्ष जितेंद्र मंडल, वार्ड प्रीतम गाडिया, समाजसेवी ध्यान झा, बच्चू झा, गप्पू सिंहा, प्रीति देवी, आदि शामिल होंगे। इन गणमान्य लोगों ने दैनिक जागरण के सर्व धर्म प्रार्थना की सराहना की है। सोमवार को सर्वधर्म प्रार्थना जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न सरकारी व निजी कार्यालय, सार्वजनिक स्थान व घरों में लोग करेंगे। इस दिन अपनों को खो चुके लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखेंगे। जिला में जो लोग जहां हैं। वही से 11 बजे दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि दी जाएगी। सर्व धर्म प्रार्थना के बाद दैनिक जागरण के अभियान के मिशन ऑक्सीजन है वरदान कार्यक्रम के तहत जिलेभर में पौधारोपण किया जाएगा। ये पौध उनकी याद में लगाए जाएंगे। जो अब हमारे बीच में नही रहे। कोरोना से उनसे हमे छीन लिया। जिले में हजारों की संख्या में पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। ताकि वातावरण में शुद्ध ऑक्सीजन का प्रवाह होता रहे। आनेवाली पीढ़ीयां स्वस्थ्य रहे। हमारी इम्यूनिटी पावर बढ़े।

chat bot
आपका साथी