अनाथ बच्चों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ

संवाद सहयोगी गोड्डा प्रभारी सचिव सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह ने रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:50 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:50 PM (IST)
अनाथ बच्चों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ
अनाथ बच्चों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ

संवाद सहयोगी, गोड्डा : प्रभारी सचिव सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह ने रविवार को पीएलवी की ऑनलाइन बैठक की। इस दौरान प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह सीजेएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल में अनाथ बच्चों की खोज करने तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार को सूचित करने का निर्देश दिया। कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यप्रकाश सिन्हा के निर्देश पर बैठक का आयोजन किया गया है। कोविड-19 वैश्विक महामारी है। इसके संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग, शारीरिक दूरी का पालन व कोरोनारोधी टीकाकरण ही एक मात्र विकल्प है। ऐसे में पीएलवी भी टीकाकरण में बढ़चढ़कर भूमिका निभा रही है। बावजूद टीकाकरण को और गतिशील बनाने को लेकर टीका से वंचित ग्रामीणों की सूची बनाकर क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार को सौंपने तथा टीकाकरण कराने में अहम भूमिका अदा करने का आह्वान किया। इसके अलावा झालसा की ओर से चलाये जा रहे शिशु परियोजना को सफल बनाने को लेकर अधिक से अधिक अनाथों को सरकारी लाभ दिलाना है। कहा कि टीकाकरण को लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा प्रयासरत है। इसमें भी पीएलवी की अहम भूमिका है। एक भी व्यक्ति कोरोनारोधी व्यक्ति टीका लेने से वंचित नहीं रहे। इसके लिए सभी को सामूहिक रूप से प्रयास करने की जरुरत है।

chat bot
आपका साथी