ट्रैक्टर ऑनर एसो. ने की बालू घाटों की बंदोबस्ती की मांग

संवाद सहयोगी गोड्डा स्थानीय मेला मैदान में ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन की बैठक रविवार को अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:09 PM (IST)
ट्रैक्टर ऑनर एसो. ने की बालू घाटों की बंदोबस्ती की मांग
ट्रैक्टर ऑनर एसो. ने की बालू घाटों की बंदोबस्ती की मांग

संवाद सहयोगी, गोड्डा: स्थानीय मेला मैदान में ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन की बैठक रविवार को आयोजित की गई। इसमें ट्रैक्टर मालिकों ने हाल के दिनों से आ रही बालू परिवहन की समस्या को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही बेराजगारी का मामला भी उठा। बैठक के दौरान बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई गई। एसोसिएशन ने जिले के सभी बालू घाटों की बंदोबस्ती की मांग जिला प्रशासन और राज्य सरकार से की। कहा कि बंदोबस्ती नहीं होने के बाद लोग वैध तरीके से बालू का उठाव नहीं कर रहे हैं। बैठक के दौरान अधिवक्ता ज्योतिन्द्र झा को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद अगली बैठक में कमेटी के विधिवत विस्तार की घोषणा की गई। बैठक के दौरान एसोसिएशन की ओर से बालू घाटों की बंदोबस्ती की मांग को लेकर उपायुक्त के स्तर से सरकार को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। इस बाबत ज्योतिन्द्र झा ने बताया कि ट्रैक्टर आर्नर एसोसिएशन की बैठक में 60 से अधिक ट्रैक्टर मालिकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया कि जल्द ही सरकार व प्रशासन बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया को पूरा करें, ताकि बालू घाटों से लोगों को रोजगार मिल सके। कहा कि एसोसिएशन अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ है। नियम संगत ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई हो। इसके साथ जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा। मौके पर बबलू झा ने कहा कि पिछले तीन साल के बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं हुई है। इसकी भी गहराई से जांच होनी चाहिए। बैठक में सौरभ परासर उर्फ बच्चू झा, ऋषि झा, रूपेश साह, गुड्डू पूर्वे, मुन्ना साह, आशीष झा, बल्लू यादव, सीताराम यादव, गौतम राय, अजय यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी